दर्दनाक सड़क हादसे से जुड़ा मामला जिले के अंतर्गत आने वाले गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास का है, यहां मरीज ले जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्क्र मार दी। इस कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर करीब 12 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एंबुलेंस में पहले से ही गंभीर हालत में सवार होकर जिला अस्पताल जा रहे मरीज प्रीतम रैकवार और उनकी अटेंडेंट के रूप में साथ जा रही पत्नी गेंदा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक, हेल्पर और एक सहायक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर मरीज को ले जाने वाले गंभीर हालत में पहुंचाए गए अस्पताल
बताया जा रहा है कि, घटना देर रात करीब 03 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार, बेगमगंज सिविल अस्पताल से रेफर किए गए मरीज प्रीतम रैकवार को रायसेन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे वो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस में सवार घायलों को इलाज के लिए दूसरी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलाहल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।