इससे पहले भी मगराना चौराहा से बायपास रोड तक के डेढ़ किमी हिस्से में किए गए सीसी कार्य में भी दरारें पड़ी थी। ऐसे में पूरे मार्ग निर्माण में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते खूब अनियमितताएं हो रही हैं।
65.5 करोड़ की लागत से बन रहा 25 किमी लंबा मार्ग
केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के माध्यम से 65.5 करोड़ रुपए की लागत से करीब 25 किमी लंबा उक्त मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत छोटे-बड़े पुल-पुलिया, डामरीकरण, सीसी सड़क और बायपास निर्माण कार्य किया जा रहा है। गोटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी उक्त निर्माण कार्य करा रही है। मार्ग नेशनल हाइवे से जोड़ते हुए मऊ, पड़ाना और तलेन को राजधानी से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। ऐसे में यदि मार्ग की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर खासी परेशानी होगी। ये भी पढ़ें
: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान समझौता नहीं करेंगे
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गर्मी के कारण सड़क में दरारें आ रही होंगी। यदि कही कोई समस्या है तो दिखवा लेते है। – दीपक कुमार, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, सारंगपुर