scriptबड़ी खुशखबरी : आयुष्मान कार्ड से एमपी के मरीजों का अब राजस्थान में मिलेगा फ्री इलाज | Patients of MP will now get free treatment in Rajasthan with Ayushman Card | Patrika News
राजगढ़

बड़ी खुशखबरी : आयुष्मान कार्ड से एमपी के मरीजों का अब राजस्थान में मिलेगा फ्री इलाज

Ayushman Card: झालावाड़ सहित पूरे राजस्थान में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इससे राजस्थान की सीमा से लगे एमपी के जिलों और इलाकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

राजगढ़Apr 21, 2025 / 02:47 pm

Akash Dewani

Patients of MP will now get free treatment in Rajasthan with Ayushman Card
Ayushman Card: राजस्थान सीमा से लगे मप्र के जिलों के मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। अब झालावाड़ सहित पूरे राजस्थान में आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज कराया जा सकेगा। मप्र से पहुंचने वाले मरीजों को न ओपीडी शुल्क देना होगा न ही किसी प्रकार की जांचों के लिए अतिरिक्त रुपए लगेंगे।

3 साल पहले बंद हुई थी सुविधा

दरअसल, करीब तीन साल पहले राज्य शासन ने बाहर के राज्यों से आने वाले मरीजों को मुत उपचार की सुविधा बंद कर दी थी और उसके लिए शुल्क निर्धारित किया था। जिसमें ओपीडी शुल्क, भर्ती शुल्क के साथ ही जरूरी दवाइयों पर भी शुल्क लागू किया गया था। अब इसमें राहत दी गई है। तीन साल बाद राज्य शासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए रोक हटा दी और आयुष्मान कार्ड यहां भी चालू कर दिया है।
यह भी पढ़े – रिश्ता तय होने से पहले टूटा, मुर्गा-बकरा की डिमांड के बाद हंगामा, 4 लोगों पर FIR

इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिले से लगे झालावाड़ और झालरा पाटन में मरीजों को मुत उपचार मिलेगा। झालावाड़ के आर्थोपेडिक ट्रॉमा सेंटर खांड्या चौराहा, बालाजी आर्थोपेडिक अस्पताल, संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी सेंटर और एलएन मल्टीस्पेशलिटी सेंटर सहित झालवरा पाटन के सरदार पटेल अस्पताल में यह मुत उपचार मिल सकेगा।
सभी जगह आयुष्मान कार्ड लागू होगा। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कार्ड दिखाकर ओपीडी शुल्क के साथ ही भर्ती शुल्क, जांर्चा का शुल्क भी नहीं लगेगा। जानकारी अनुसार झालावाड़ में उपचार करवाने के लिए राजगढ़ जिले के खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, छापीहेड़ा, संडायता और राजगढ़ जिला मुयालय, कालीपीठ तक के लोग पहुंचते हैं। राजगढ़ के साथ ही श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, शाजापुर सहित अन्य समीपवर्ती जिलों के नागरिकों को भी इस नहीं योजना का लाभ मिलने लगेगा।
यह भी पढ़े – रिश्ता तय होने से पहले टूटा, मुर्गा-बकरा की डिमांड के बाद हंगामा, 4 लोगों पर FIR

राज्य सरकार के दिशा निर्देश

झालावाड़ सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि ‘आयुष्मान कार्ड की पोर्टेबिलिटी राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद शुरू कर दी है। इसमें चयनित अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का उपचार मुत होगा। साथ ही कार्ड दिखाने पर ओपीडी शुल्क और अन्य प्रकार की जांचों के लगने वाले शुल्क भी नहीं लगेंगे। यह व्यवस्था सोमवार से ही लागू कर दी गई है।’

हर दिन मप्र से आने वाले मरीज

जानकारी झालावाड़ शासकीय अस्पताल के अनुसार

  • 50 से 60 मरीज मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में
  • 50 मरीज निजी अस्पतालों में
  • 10 से 12 प्रसूताएं प्रतिदिन रेफर होकर आती हैं
  • ओपीडी चार्ज भी शुरू कर दिया गया था
अभी तक ये चार्ज तय थे, अब नहीं लगेंगे
ओपीडी शुल्क- 10 रुपए
भर्ती शुल्क- 30 रुपए
जांचों का शुल्क- 10-1000 रुपए
सिटी स्कैन शल्क- 900-10000 रुपए

Hindi News / Rajgarh / बड़ी खुशखबरी : आयुष्मान कार्ड से एमपी के मरीजों का अब राजस्थान में मिलेगा फ्री इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो