scriptएमपी में गेहूं खरीदी में किसानों को करोड़ों की चपत, प्रदेश के मंत्री ने खुद किया गड़बड़ी का खुलासा | Minister of State Narayan Singh Pawar caught irregularities in wheat weighing in Rajgarh | Patrika News
राजगढ़

एमपी में गेहूं खरीदी में किसानों को करोड़ों की चपत, प्रदेश के मंत्री ने खुद किया गड़बड़ी का खुलासा

wheat weighing in Rajgarh- मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में किसानों को करोड़ों की चपत लगाई जा रही है।

राजगढ़Apr 18, 2025 / 09:00 pm

deepak deewan

Minister of State Narayan Singh Pawar caught irregularities in wheat weighing in Rajgarh

Minister of State Narayan Singh Pawar caught irregularities in wheat weighing in Rajgarh

wheat weighing in Rajgarh – मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में किसानों को करोड़ों की चपत लगाई जा रही है। प्रदेशभर के किसान उपार्जन केंद्रों पर तौल में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं। अब राज्य के एक मंत्री ने ही यह फजीवाड़ा अपनी आंखों से देखा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में खरीदी केंद्र पर तुलाई में की जा रही गड़बड़ी को प्रदेश के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने फौरन कलेक्टर को दिशा-निर्देश देते हुए समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी के दौरान गड़बड़ी के जांच के आदेश दिए। मंत्री नारायण सिंह पंवार ने गड़बड़ियों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तौल कांटे में मैंने गड़बड़ी पाई। हर 50 किलो पर 150 ग्राम गेहूं अधिक लिया जा रहा था।
राजगढ़ जिले के क्षेत्र से लगे केंद्र नापानेरा में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने गुरुवार को यह गड़बड़ी पकड़ी। वे खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र पर अनेक गड़बड़ियां पाईं, जिसे लेकर नाराजगी जाहिर की और कलेक्टर से बातचीत कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान


खास बात यह है कि खरीदी केंद्र पर हर बोरी पर 150 ग्राम अधिक अनाज तौलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इसे देखकर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई। इसके बाद उपस्थित नायब तहसीलदार को पंचनामा बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान खरीदी केंद्र के समीप से 4 क्विंटल गेहूं भी जब्त किए गए हैं।
बता दें कि खरीदी केंद्र पर बारदान का वजन 500 ग्राम की जगह 650 ग्राम तौलकर किसानों को 150 ग्राम अनाज प्रति बोरी के हिसाब से चूना लगाया जा रहा था। अन्य माध्यम से भी किसानों के साथ गड़बड़ी की जा रही थी।

मंत्री बोले- मैंने खरीदी के दौरान गड़बड़ी पाई

मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केंद्र पर अनेक गड़बड़ियां मिली, तौल कांटे का निरीक्षण करने के दौरान मैंने उसमें गड़बड़ी पाई। हर 50 किलो पर 150 ग्राम अधिक लिया जा रहा है और अभी तक 20 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं इस तौल काटे पर तौल दिया गया है।

4- 5 कट्टे भरकर रख लिए जाते थे

इसके साथ ही किसान की उपज तौलने से पहले ही एक टीन के पात्र में उपज का कुछ भाग ले लिया जाता है। किसानों का कहना है कि इस प्रकार रोज अतिरिक्त गेहूं लिया जाता और 4- 5 कट्टे भरकर रख लिए जाते थे। इस मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के लिए कहा है।
मंत्री नारायण सिंह पंवार के निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, जिला महामंत्री अमित शर्मा, राजु यादव, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, गिरिराज लववंशी, जनपद सीईओ आरके मंडल, नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार, इंजीनियर कार्तिक राजपूत आदि भी मौजूद थे। मंत्री की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में खरीदी में की जा रही गड़बड़ियों पर कुछ हद तक लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में गेहूं खरीदी में किसानों को करोड़ों की चपत, प्रदेश के मंत्री ने खुद किया गड़बड़ी का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो