scriptएमपी में 13 साल की बच्ची पर शादी का दबाव, पिता को नहीं पता बेटी की कब हुई सगाई | mp news 13 year old girl under pressure to get married father doesn't know daughter engaged | Patrika News
राजगढ़

एमपी में 13 साल की बच्ची पर शादी का दबाव, पिता को नहीं पता बेटी की कब हुई सगाई

mp news: शादी के लिए दबाव बनाने वाले लोगों का कहना है कि बच्ची के दादाजी की मौजूदगी में 3 साल में ही लड़की की सगाई हमारे बेटे से कर दी गई थी..।

राजगढ़Mar 11, 2025 / 09:31 pm

Shailendra Sharma

rajgarh
mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रोजड खुर्द गांव में एक 13 साल की बच्ची पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। शादी के लिए दवाव बनाने वाले लोगों का कहना है कि बच्ची के दादाजी की मौजूदगी में 3 साल में ही लड़की की सगाई हमारे बेटे से कर दी गई थी। लेकिन लड़की के पिता को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है और दादाजी अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में लड़की के पिता का कहना है कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं, यदि ऐसा हुआ होता तो बीते सालों में कभी तो यह लोग घर आते या फिर उनके पिता उन्हें जानकारी देते।

13 साल की बच्ची पर शादी का बना रहे दबाव


शादी का विरोध करने पर झगड़ा प्रथा के तहत 13 साल की बच्ची पर शादी का दबाव बनाने वाले लोग लड़की के गांव रोजड खुर्द में जगह-जगह नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते तीन दिनों में ही गांव के सात किसानों की फसलें काटी जा चुकी हैं। ऐसे में जिन किसानों का नुकसान हुआ है वह लोग भी आरोपियों की एफआइआर दर्ज न करते हुए उल्टा लड़की के पिता पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। हालांकि लड़की के पिता ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एक एफआइआर भी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें

‘एक रात गुजारनी होगी…’ बड़े नेता पर महिला का गंभीर आरोप


परिवार पर बढ़ा दबाव, धमकी भरा पत्र भेजा


पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरन शादी कराने का दबाव बनाया। जब उन्होंने झगड़ा प्रथा के तहत पैसे देने से इनकार किया, तो उन्हें धमकियां दी गईं और गांव में कई जगह तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, परिवार को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा था कि वे नुकसान के लिए तैयार रहें। उनसे 14 लाख रूपये झगड़ा प्रथा के तहत मांगे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाल विवाह कानून के तहत यह अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में 13 साल की बच्ची पर शादी का दबाव, पिता को नहीं पता बेटी की कब हुई सगाई

ट्रेंडिंग वीडियो