scriptएमपी में सुनसान सड़क पर कार में मिली लाश, मची सनसनी | MP NEWS body of young man found in car on deserted road | Patrika News
राजगढ़

एमपी में सुनसान सड़क पर कार में मिली लाश, मची सनसनी

MP NEWS: मारूति वैन में युवक की लाश मिलने से मची सनसनी, वीडियो में कुछ लोगों के नाम लेकर जहर न खिलाने की बात कहता दे रहा सुनाई..।

राजगढ़Mar 12, 2025 / 10:10 pm

Shailendra Sharma

RAJGARH
MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कार में लाश मिली है वो खिलचीपुर थाना इलाके के छावनी और चांदपुरा के बीच सुनसान इलाके में रात को खड़ी थी। मृतक की पहचान रामेश्वर प्रजापति निवासी कछोटिया के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर हुआ है जिसमें रामेश्वर कुछ लोगों के नाम लेकर ये कहते सुनाई दे रहा है कि उसे जहर मत पिलाओ।
बताया गया है कि मंगलवार रात करीब 8:07 बजे रामेश्वर ने 56 सेकंड का एक वीडियो रामेश्वर ने अपने दोस्तों के ग्रुप में भेजा था। वीडियो में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा था लेकिन रामेश्वर की आवाज सुनाई दे रही थी। वो कह रहा था- सोणी, मत दवा पिला मुझे, मैंने क्या किया तेरा, राधिया छोड़ दे रे… मुकेश छोड़ दे रे.. मुझे मत दवा पिला, दे दूंगा 50 हजार… मत दवा पिला, कितना मारा तुमने यार, छोड़ दो रे दादा, तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं।

यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



वीडियो को देखकर रामेश्वर के दोस्त तुरंत उसकी तलाश में जुट गए और करीब 10.30 बजे उन्हें रामेश्वर की वैन नजर आई पास जाकर देखा तो गेट खुला हुआ था और रामेश्वर बेसुध पड़ा था उसके मुंह और नाक से झाग आ रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार से एक जहर की शीशी भी मिली है। मृतक के भाई का कहना है कि रामेश्वर का कुछ समय से सोणी नाम की महिला से अफेयर चल रहा था और वो उससे 50 हजार रूपये की मांग कर रही थी। कुछ दिन पहले मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में सुनसान सड़क पर कार में मिली लाश, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो