mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा में बीजेपी नेता के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो किया उससे उनकी सारी हेकड़ी निकल गई। बीजेपी नेता का बेटा तो भाग निकला लेकिन पुलिस ने चुन चुन कर उसके साथियों को पकड़ा और उनका जुलूस निकाला। जुलूस में आरोपी पुलिस से माफी मांगते नजर आए।
ब्यावरा में सुठालिया रोड पर नगर पालिका अध्यक्ष के घर के सामने विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस थाने लाने लगी लेकिन तभी नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पवन कुशवाहा और उसके साथी उस व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने मारपीट करने से रोका तो पवन ने धौंस देते हुए रौब झाड़ा और वर्दी उतरवाने की धमकी तक पुलिसकर्मियों को दे डाली। इतना ही नहीं पवन व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी की।
पुलिस ने इस घटना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पवन कुशवाहा व उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे के साथियों की सारी हेकड़ी निकाली। पुलिस ने 5 आरोपियों अजय कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, पवन कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, मोनू कुशवाहा को पकड़ा और उनका घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी पुलिस से माफी मांगते हुए गलती हो गई माफ कर दो बोलते रहे। फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष का बेटा पवन कुशवाहा व उसके कुछ साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।