scriptराजगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश, हटाए जाएंगे प्रिसिंपल ! | Strict instructions from the District Education Officer in Rajgarh, Principal will be removed! | Patrika News
राजगढ़

राजगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश, हटाए जाएंगे प्रिसिंपल !

mp news: जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए की स्कूल के मुख्य द्वार पर एक रजिस्टर रखा जाए और सबकुछ दर्ज किया जाए।

राजगढ़Jan 07, 2025 / 05:52 pm

Astha Awasthi

Rajgarh

Rajgarh

mp news: बोर्ड परीक्षाओं को शुरू होने के लिए 40 दिन का समय है। इनमें बचा हुआ कोर्स पूरा करना है। कोर्स पूरा हो और स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहे इसके लिए जिलेभर के हाई स्कूल हाई सेकंडरी के प्राचार्य की एक बैठक राजगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए की स्कूल के मुख्य द्वार पर एक रजिस्टर रखा जाए। जिसमें कोई भी शिक्षक आता है, उसके आने का समय और जाने का समय दर्ज हो। इसके अलावा यदि बीच में भी शिक्षक बाहर जाता है तो वह क्यों और किस लिए जा रहा है इसको भी उसे रजिस्टर में दर्ज करेगा।

40 दिन का समय बचा

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 40 दिन का समय बचा है। लेकिन कुछ स्कूलों में अभी भी बहुत कुछ कोर्स बाकी है।

इस कोर्स को पूरा करने के लिए प्राचार्य अपने प्रबंधन में व्यवस्थाओं को सुधारे, जो निर्देश लगातार सोशल मीडिया या फिर फोन के माध्यम से दिए जाते हैं उनका पालन करें और यदि ऐसा नहीं कर पाए तो ऐसे प्राचार्य को इस जिम्मेदारी से भी हटाया जाएगा। शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने कहा कि हमें बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर चाहिए है। इसके लिए सभी मन लगाकर पढ़ाई कराएं।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


छुट्टी के दिन भी लगाए स्कूल

ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 30% से कम रहा है। उन स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अवकाश के दिन में भी बच्चों की पढ़ाई कराए। ताकि आने वाले साल में उनका परीक्षा परिणाम बेहतर रहे। जो कोर्स बचा हुआ है उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्लास भी लगाई जाए। धनवास, माचलपुर, सारंगपुर और उत्कृष्ट जीरापुर के प्राचार्य को इस बैठक में फटकार भी लगाई गई। क्योंकि इनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा।

Hindi News / Rajgarh / राजगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश, हटाए जाएंगे प्रिसिंपल !

ट्रेंडिंग वीडियो