जारी किए जाएंगे नोटिस
ऐसे में समस्त घरेलू , पंप और व्यवसायिक कनेक्शनधारियों की एक सूची बिजली कंपनी के अफसरों ने तैयार की है, जिसके तहत जिले के करीब 25 हजार और ब्यावरा, सुठालिया, मलावर क्षेत्र में 2368 नोटिस जारी किए गए हैं। फॉर्म ए और फॉर्म बी के भेजे जाने के बाद अब बिजली कंपनी सीधे कुर्की की ही कार्रवाई करेगी। जिसमें अचल संपत्ति में जो भी वाहन होंगे उनमें कार, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर इत्यादि की कुर्की होगी। दूसरे चरण में अचल संपत्ति की कुर्की होगी, जिसमें जमीन, प्लॉट पर बिजली कंपनी खुद का बोर्ड लगाएगी और अपने कब्जे में संबंधित जमीन करेगी। अगले माह से ही यह कार्रवाई शुरू होगी, जिसमें पुलिस व प्रशासन व कंपनी का अमला पहुंचेगा।
लंबे समय से जो उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं और 25 हजार से अधिक की राशि उन पर बकाया है तो गांव और शहर में कार्रवाई की जाएगी। जिसमें चल-अचल संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई होगी। नोटिस जारी किए हैं।- अरविंद रानोलिया,एई, बिजली कंपनी, ब्यावरा
बकाया होने पर जमीन बंधक रहेगी
कुर्की की कार्रवाई के साथ ही बिजली कंपनी ऐसे बकायादारों का रिकॉर्ड निकलवाएगी। फिर कुर्की की कार्रवाई करेगी। साथ ही जमीन के रिकॉर्ड में खसरा नंबर पर बकाया दर्ज किया जाएगा। यानी बैंक में ऋण रहने पर जिस तरह से जमीन बंधक होती है वैसे ही कंपनी के बकाया होने पर भी वह जमीन बंधक मानी जाएगी। ये भी पढ़ें:
एमपी में इस योजना से 5 लाख तक फ्री में इलाज, फोन पर ले सकेंगे अपॉइंटमेंट
बिजली काट वसूले 4 करोड़ रुपए
ब्यावरा डिविजन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार करीब 130 गांव सुठालिया और 18 गांव पगारी बंगला क्षेत्र के काटे थे। साथ ही अन्य अलग-अलग जगह कटौती की थी, इसके बाद संबंधित बकायादारों ने राशि जमा की है। बीते एक माह के अंदर चार करोड़ रुपए का बकाया कंपनी ने वसूला है।
ये भी जानिए
25 हजार बकाया होने पर कुर्की करेंगे 25000 से अधिक नोटिस जिले में दिए 1000 हजार नोटिस ब्यावरा में 2368 सुठालिया, मलावर, ब्यावरा ग्रामीण में नोटिस (आंकड़ा बिजली कंपनी के अनुसार)