CG Accident News: लाईओवर में रात को हादसा
कोतवाली
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को लाईओवर में दुर्ग की ओर जेसीबी लोड कर जा रहे ट्रेलर में खराबी आ गई थी, जिसे रोककर उसमें सुधार कार्य किया जा रहा था। मार्ग को अवरूद्ध करने के लिए लकड़ी और पत्थर आदि रखे गए थे, लेकिन पीछे की ओर से आ रहे आइसर चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़े ट्रेलर में गाड़ी घुसा दिया।
चालक ट्रेलर में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। क्योंकि फंसे हुए वाहन को आगे लेना मुश्किल था, उसमें ड्राइवर फंसा हुआ था। इस वजह से आइसर को पीछे लेने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया, इस दौरान लाईओवर को एक साइड से ब्लाक किया गया था, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।