scriptCG Accident News: दूसरे वाहन ने पीछे से मारी ठोकर, युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी गिरफ्तार.. | Another vehicle hit him from behind, the youth died on the spot | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident News: दूसरे वाहन ने पीछे से मारी ठोकर, युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी गिरफ्तार..

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में शहर से गुजरने वाले लाईओवर पर खराब पड़े ट्रेलर में एक मालवाहक आइसर वाहन पीछे से घुस गया।

राजनंदगांवFeb 13, 2025 / 05:13 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: कीर्तन देखकर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने कुचला, दोनों की हुई मौत..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर से गुजरने वाले लाईओवर पर खराब पड़े ट्रेलर में एक मालवाहक आइसर वाहन पीछे से घुस गया। इस हादसे में वाहन चला रहे गाड़ी के क्लीनर नागपुर कलमना निवासी जगदीश साहू (28) की मौत हो गई। वहीं बाजू में बैठे वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम 7.30 बजे की है।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

CG Accident News: लाईओवर में रात को हादसा

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को लाईओवर में दुर्ग की ओर जेसीबी लोड कर जा रहे ट्रेलर में खराबी आ गई थी, जिसे रोककर उसमें सुधार कार्य किया जा रहा था। मार्ग को अवरूद्ध करने के लिए लकड़ी और पत्थर आदि रखे गए थे, लेकिन पीछे की ओर से आ रहे आइसर चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़े ट्रेलर में गाड़ी घुसा दिया।
चालक ट्रेलर में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। क्योंकि फंसे हुए वाहन को आगे लेना मुश्किल था, उसमें ड्राइवर फंसा हुआ था। इस वजह से आइसर को पीछे लेने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया, इस दौरान लाईओवर को एक साइड से ब्लाक किया गया था, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident News: दूसरे वाहन ने पीछे से मारी ठोकर, युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो