CG Smugglers News: बाल-बाल बचे लोग
वाहन से मवेशी तस्करी की सूचना पर चिखली
पुलिस और साइबर सेल की टीम ग्राम गठुला में नाकाबंदी किया, सूचना के आधार पर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालाक ने वहां से वाहन भगाया और रोड किनारे स्थित मकान में घुसा दिया, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस को देखकर भाग रहे थे आरोपी
पुलिस को देखकर ट्रक का चालक व दो अन्य आरोपी कूदकर भाग रहे थे, दौड़ाकर दो आरोपी अब्दुल राजिक पिता अब्दुल जब्बार (45) निवासी नालसापुरा अमरावती महाराष्ट्र और गंगाराम पिता हीरालाल पंदरे (49) निवासी मिस्पीरी गोंदिया महाराष्ट्र को पकड़ा गया, लेकिन चालक वहां से भागने में सफल रहा। पूछताछ पर उक्त 30 गाय एवं बैल को कत्ल खाना ले जाना जुर्म स्वीकार किया है। गाय-बैल की कीमत तीन लाख रुपए और ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
मवेशियों को सुरक्षार्थ रेवाडीह स्थित कॉजी हाऊस में रखवाया गया है।