scriptCG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Deadly attack on wife with knife | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरवपथ में सोमवार सुबह सागरपारा निवासी राकेश पटेल ने पत्नी शशि देवदास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था।

राजनंदगांवDec 25, 2024 / 03:03 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरवपथ में सोमवार सुबह सागरपारा निवासी राकेश पटेल ने पत्नी शशि देवदास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। महिला को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

CG Crime News: पीड़िता अब भी गंभीर

CG Crime News: घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार था। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला शशि देवदास ने सागरपारा निवासी राकेश पटेल से प्रेम विवाह किया है। इनके दो बच्चे हैं।
सोमवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आक्रोशित पति राकेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमलाकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी पति राकेश के खिलाफ धारा 109 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो