scriptCG Election: रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़कर पार्षद बनने शैंकी लड़ रहे चुनाव, भाजपा ने दिया मौका | CG Election: Leaving the job of Defense Ministry, contesting elections to become a councilor | Patrika News
राजनंदगांव

CG Election: रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़कर पार्षद बनने शैंकी लड़ रहे चुनाव, भाजपा ने दिया मौका

CG Election: भाजपा ने हाई एजुकेटेड पर्सन को पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। शहर के उच्च शिक्षित युवा शैंकी बग्गा रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़कर पार्षद पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं

राजनंदगांवFeb 01, 2025 / 12:59 pm

चंदू निर्मलकर

CG election, CG election news
CG Eleciton: राजनीति में उच्च पदों पर बैठे नेताओं की शिक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं। ज्यादातर कम पढ़े-लिखे व अशिक्षित लोग राजनीति में सक्रिय नजर आते थे पर अब तस्वीर बदलने लगी है। इस बार राजनांदगांव के नगरीय निकाय चुनाव में तो भाजपा ने हाई एजुकेटेड पर्सन को पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। शहर के उच्च शिक्षित युवा शैंकी बग्गा रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़कर पार्षद पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं।

संबंधित खबरें

CG Election: आईईएस अधिकारी रहते हुए नौकरी से दिया इस्तीफा

आईईएस अधिकारी रहते हुए नौकरी से इस्तीफा देने के बाद सीधे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली थी। जमीनी स्तर पर हाईटेक तौर-तरीके से आम लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की वजह से भाजपा ने इन्हें प्रत्याशी बनाया है। बताया कि मन में जन सेवा का भाग जागने के बाद नौकरी की इच्छा खत्म हो गई। इसलिए इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रख लिया। बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए वे भोपाल गए।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: धमतरी के इतिहास में पहली बार.. चुनाव में कांग्रेस का कोई महापौर प्रत्याशी नहीं, जानें कैसे हुआ ये.

डिस्टिंक्शन में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए उनका चयन देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग संस्था आईआईटी बॉम्बे में हुआ। शैंकी ने 2 साल दिल्ली में रहकर संघर्ष किया। 2 बार यूपीएससी का एग्जाम पास किया। प्रथम बार शैंकी का ऑल इंडिया रैंक 35 था। उन्हें एयर वॉर्थिनेस अधिकारी के पद में एक साल नई दिल्ली एयरपोर्ट में अपनी सेवा दी।

इसलिए दिया मौका

दूसरी बार यूपीएससी का एग्जाम उन्होंने ऑल इंडिया 49 रैंक से पास किया और आईईएस अधिकारी के रूप में अपनी सेवा रक्षा मंत्रालय में दी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से विकसित भारत अभियान की शुरुआत की गई तो इससे वे काफी प्रभावित हुए और जनसेवा की ओर रूख किया। पार्टी ज्वॉइन करने के बाद शैंकी ने दो साल तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का घर-घर दस्तक देकर प्रचार किया।
बकायदा लैपटॉप लेकर लोगों को योजनाओं के बारे में समझाते थे। साइबर फ्रॉड जैसे मामलों से बचने के लिए भी लोगों को जागरूक करते रहे। रक्षा मंत्रालय जैसे केन्द्रीय संस्थान की नौकरी छोड़कर आए युवा को भाजपा ने शीतला माता वार्ड क्रमांक 24 से प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया। इस वार्ड में उच्च शिक्षित प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के साथ हो रहा है। इसलिए मुकाबला रोचक हो गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Election: रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़कर पार्षद बनने शैंकी लड़ रहे चुनाव, भाजपा ने दिया मौका

ट्रेंडिंग वीडियो