scriptCG Accident News: तेज रफ़्तार कार ने दो बाइक को मारी ठोकर, दोनों चालक की मौत, FIR दर्ज… | driver of a speeding car hits two bikes, both drivers die, FIR | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident News: तेज रफ़्तार कार ने दो बाइक को मारी ठोकर, दोनों चालक की मौत, FIR दर्ज…

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में तेज रतार अनियंत्रित कार के चालक ने दो बाइक को ठोकर मार दी है।

राजनंदगांवJan 31, 2025 / 01:51 pm

Shradha Jaiswal

तेज रफ़्तार कार के चालक ने दो बाइक को मारी ठोकर, दोनों चालक की मौत, FIR दर्ज...

तेज रफ़्तार कार के चालक ने दो बाइक को मारी ठोकर, दोनों चालक की मौत, FIR दर्ज…

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में तेज रतार अनियंत्रित कार के चालक ने दो बाइक को ठोकर मार दी है। घटना में बाइक चला रहे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार बेकाबू, 25 फीट नीचे खाई में गिरी, एक की मौत

कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस के अनुसार सेहरबांधा निवासी सुरज सिन्हा उम्र 27 साल एवं ओमप्रकाश सिन्हा उम्र 31 साल अलग-अलग बाइक में सवार होकर अंबागढ़ चौकी से वापस अपने गांव सेहरबांधा लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम भनसुला के पास सामने से आ रहे कार क्रमांक सीजी 07 बीवाय 8381 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते दोनों बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी।
घटना में बाइक सवार सुरज सिन्हा व ओमप्रकाश सिन्हा को गंभीर चोटें आई थीं। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। सूरज सिन्हा एवं ओमप्रकाश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को उसके परिजनों को सौंपकर आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident News: तेज रफ़्तार कार ने दो बाइक को मारी ठोकर, दोनों चालक की मौत, FIR दर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो