CG Fraud News: पांच आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 72 नग फर्जी सिम बरामद की गई है।
आरोपियों ने सिम खरीदने गए ग्राहकों से दस्तावेज लेने के बाद बायोमेट्रिक की पूरी प्रकिया के बाद सिम एक्टीवेट नहीं होने का हवाला देकर फिर से प्रकिया दोहराकर 2 सिम एक्टीवेट कराकर एक अपने पास रखते थे और इसका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जिला पुलिस व मिशन साइबर सुरक्षा के तहत लगातार विभिन्न सायबर अपराधों में संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस
मुख्यालय रायपुर से जिले के थाना गैंदाटोला क्षेत्र ंमें फर्जी सिम कार्ड आबंटित कर इसका उपयोग साइबर अपराधों में भारत के साथ साथ विदशों में (जैसे म्यांमार, कंबोडिया, लाओस व फिलिपिंस) में किए जाने की सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।