CG Murder Case: गहनों की लालच में कर दी हत्या
मामले में आरोपी सेवक राम खेलवार पिता मानसिंह खेलवर उम्र 45 वर्ष निवासी लालमाटी ग्राम मुढ़ीपार द्वारा 7 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे मृतिका के मुर्गा दुकान के पास बाजार में काम से अपनी मोटर साइकिल से गया था जहाँ से वापस आते समय मृतिका को ग्राम मुढ़ीपार से लालमाटी की ओर अकेले जाते देख उसके पहने हुए गहनों को लूटने की नीयत से मृतिका पुनीता को जाकर बोला की उसके बेटे प्रकाश सिन्हा को कुछ लोग ग्राम गुमानपुर खार में पकड़कर
मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे हैं।
मृतिका पुनीता आरोपी सेवक राम खेलवार की बातों में आकर मोटर साइकिल में बैठ कर ग्राम गुमानपुर खार चली गई जहाँ आरोपी द्वारा मृतिका पुनीता के पहने गहनों को लूटने की नीयत से जमीन में पटक दिया जिससे मृतिका के सिर में चोट आने से अचेत हो गई।
आरोपी ने मृतिका पुनीता की हत्या करने की नीयत से उसके पहने साड़ी को मृतिका के गले में लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238, 311, 66 भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया।