scriptCG Panchayat Chunav 2025: मतदान के लिए हर गांव में त्यौहार जैसा रहा माहौल, सुबह से Voters की लगी थी लंबी लाइन.. | CG Panchayat Chunav 2025: There was a festival like atmosphere | Patrika News
राजनंदगांव

CG Panchayat Chunav 2025: मतदान के लिए हर गांव में त्यौहार जैसा रहा माहौल, सुबह से Voters की लगी थी लंबी लाइन..

CG Panchayat Chunav 2025: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 17 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ।

राजनंदगांवFeb 18, 2025 / 01:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Panchayat Chunav 2025: मतदान के लिए हर गांव में त्यौहार जैसा रहा माहौल, सुबह से Voters की लगी थी लंबी लाइन..
CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 17 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ। ग्रामीण सत्ता के लिए जारी जंग के बीच मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया और दोपहर के बाद परिणाम जानने के लिए उत्सुक रहे। पंच, सरपंच का परिणाम देर रात तक जारी भी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

सरपंच-पंच चुनने रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, अंबिकापुर और ​सुकमा में मतदान जारी, पोलिंग बूथ में लगी लंबी लाइन

CG Panchayat Chunav 2025: दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

वहीं जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जिला मुख्यालय में की जाएगी।गांवों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था। समय कम होने की वजह से सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही। इधर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर इंदामरा के सचिव जंगलू राम यादव को सीईओ सुरूचि सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अब मुख्यालय जनपद कार्यालय राजनांदगांव होगा। बारात निकलने से पहले दुल्हे ने मतदान किया।

हर बूथ से जुट़ाते रहे परिणाम का आंकड़ा

जिपं और जपं के प्रत्याशी मतगणना शुरू होने पर अपने समर्थकों के माध्यम से बूथ स्तर से परिणाम का आंकड़ा मंगाते रहे। भाजपा-कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के समर्थक रिपोर्ट बनाकर भेजते रहे। कलेक्टर ने बताया कि जिपं और जपं के परिणाम की अधिकृत घोषणा मुख्यालय में होगी। पंच, सरपंच का परिणाम आने के बाद गांव में रैली निकाली गई।

इतने पदों के लिए मतदान हुआ

पहले चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 110 व पंचों की संख्या 1612 है। जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 114 है। 312 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि किसी भी केन्द्र में बड़ी घटना होने की सूचना नहीं मिली है। देर रात को मतदान दलों की वापसी हुई।

हर गांव में त्यौहार जैसा माहौल रहा

ज्यादातर गांवों में मतदान के दिन त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला। खेती-बाड़ी का काम छोड़कर ग्रामीण पंचायत की राजनीति में मशगूल रहे। पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी और उनके समर्थक तो वोटर्स को पोलिंग बूथ तक ले जाने में व्यस्त नजर आए।

वोटर्स को बूथ तक पहुंचाते रहे समर्थक

बुजुर्ग और बीमार वोटर्स को व्हीलचेयर में बिठाकर मतदान केन्द्र लाया गया। केन्द्रों में पुलिस बल के साथ ही कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई थी। इधर मतगणना के दौरान सुरगी क्षेत्र में विवाद होने की खबर भी सामने आई।
पोलिंग बूथों में महिला वोटर्स की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। सुरगी क्षेत्र में विवाद होने की खबर सामने आई, सभी जगह पहले राउंड में पंचों का परिणाम जारी किया गया, चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर इंदामरा सचिव निलंबित

Hindi News / Rajnandgaon / CG Panchayat Chunav 2025: मतदान के लिए हर गांव में त्यौहार जैसा रहा माहौल, सुबह से Voters की लगी थी लंबी लाइन..

ट्रेंडिंग वीडियो