scriptCG Murder Case: गहनों को लूटने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार | CG Murder Case: Woman strangled to death to rob jewellery | Patrika News
राजनंदगांव

CG Murder Case: गहनों को लूटने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: राजनांदगांव जिले में गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुर में हुई पुनीता सिन्हा के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनंदगांवFeb 17, 2025 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder Case: गहनों को लूटने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुर में हुई पुनीता सिन्हा के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक साहू व साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में मृतिका पुनीता सिन्हा पति उत्तम सिन्हा उम्र 55 वर्ष के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

CG Murder Case: गहनों की लालच में कर दी हत्या

मामले में आरोपी सेवक राम खेलवार पिता मानसिंह खेलवर उम्र 45 वर्ष निवासी लालमाटी ग्राम मुढ़ीपार द्वारा 7 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे मृतिका के मुर्गा दुकान के पास बाजार में काम से अपनी मोटर साइकिल से गया था जहाँ से वापस आते समय मृतिका को ग्राम मुढ़ीपार से लालमाटी की ओर अकेले जाते देख उसके पहने हुए गहनों को लूटने की नीयत से मृतिका पुनीता को जाकर बोला की उसके बेटे प्रकाश सिन्हा को कुछ लोग ग्राम गुमानपुर खार में पकड़कर मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे हैं।
मृतिका पुनीता आरोपी सेवक राम खेलवार की बातों में आकर मोटर साइकिल में बैठ कर ग्राम गुमानपुर खार चली गई जहाँ आरोपी द्वारा मृतिका पुनीता के पहने गहनों को लूटने की नीयत से जमीन में पटक दिया जिससे मृतिका के सिर में चोट आने से अचेत हो गई। आरोपी ने मृतिका पुनीता की हत्या करने की नीयत से उसके पहने साड़ी को मृतिका के गले में लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238, 311, 66 भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Murder Case: गहनों को लूटने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो