scriptCG Naxalites Surrendered: 18 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, CRPF के सामने डाले हथियार | CG Naxalites Surrendered: Two Naxalites carrying crpf | Patrika News
राजनंदगांव

CG Naxalites Surrendered: 18 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, CRPF के सामने डाले हथियार

CG Naxalites Surrendered: राजनांदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। 18 लाख इनाम के दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है।

राजनंदगांवMar 01, 2025 / 07:40 am

Shradha Jaiswal

CG Naxalites Surrendered: 18 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, CRPF के सामने डाले हथियार
CG Naxalites Surrendered: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। गुरुवार को कई संगीन घटनाओं में शामिल 18 लाख इनाम के दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में एक डीवीसीएम व एक पार्टी सदस्य रैंक के नक्सली थे।
गढचिरौली पुलिस के अनुसार गुरुवार को दो कट्टर नक्सली कांता उर्फ मंडी गलू पल्लो (डीवीसीएम, सप्लाई टीम) उम्र-56 वर्ष, निवासी गुडांजुर जिला गढ़चिरौली और सुरेश उर्फ वारलू इरपा मज्जी (पार्टी)। सदस्य भामरागढ़ ( एलओएस) उम्र 30 वर्ष निवासी मिलादापल्ली जिला. गढ़चिरौली ने पुलिस और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

CG Naxalites Surrendered: डीवीसीएम के रूप में काम किया

सरेंडर करने वाला नक्सली कांता उर्फ मंडी गलु पल्लो 1993 में मैडेड एलओएस में भर्ती हुआ, 1995 तक काम किया। 1995 से 1998 तक उत्तरी गढ़चिरौली में प्लाटून नंबर 2 के सदस्य के रूप में कार्य किया।1998 में भामरागड एलओएस में स्थानांतरित हुआ और 2001 तक सदस्य के रूप में काम किया। 2015 में माड़ क्षेत्र के स्टाफ-आपूर्ति टीम में स्थानांतरित किया गया। उसके खिलाफ कुल 11 अपराध दर्ज हैं।
जिनमें 7 मुठभेड़, 1 आगजनी व 3 अन्य अपराध शामिल हैं। वहीं सुरेश उर्फ वारलू इरपा मज्जी2021 में भामरागड एलओएस के सदस्य के रूप में भर्ती हुआ और सितंबर 2024 तक काम किया। दोनों पर सरकार ने 18 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Naxalites Surrendered: 18 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, CRPF के सामने डाले हथियार

ट्रेंडिंग वीडियो