scriptCG News: 2 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, पुलिस ने जब्त किया था 40 हजार लीटर देशी-अंग्रेजी मदिरा | CG News: Bulldozer ran on liquor worth 2 crores in rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: 2 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, पुलिस ने जब्त किया था 40 हजार लीटर देशी-अंग्रेजी मदिरा

CG News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होने के बाद अब जब्त शराब पर बुलडोजर चला है। राजनांदगांव में 2 करोड़ की शराब को जमींदोज किया है..

राजनंदगांवMar 22, 2025 / 11:59 am

चंदू निर्मलकर

CG News, illegal liquor
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने 2 करोड़ की अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस ने अभियान के तहत अलग अलग मामलों में 40 हजार के करीब देशी अंग्रेजी मदिरा पकड़ा था वहीं अब कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अवैध शराब को जमींदोज करने की कार्रवाई सीआईटी कॉलेज बाईपास के पास की। इस दौरान यह कार्रवाई देख लोग हैरान रह गए। काश लोग यही सोच रहे थे कि इनमें से एक-दो बोलत मिल जाती।

CG News: 1187 मामले में जब्त की गई थी अवैध शराब

राजनांदगांव पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 1187 प्रकरणों में जब्त 2 करोड़ कीमत की 39918.417 बल्क लीटर शराब के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग की उपस्थिति में शहर के सीआईटी कालेज के पास नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

CG News: सरकारी जमीं पर अवैध शराब की फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, आरोपी गिरफ्तार

देशी-अंग्रेजी शराब

एसपी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में न्यायलय आदेशित 619 प्रकरण एवं न्यायलय लंबित 568 प्रकरण कुल 1187 प्रकरणों में जब्त 28664.83 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती एक करोड़ 51 लाख एवं 9741.217 लीटर देशी शराब कीमती 36 लाख है।

रायपुर में भी हो चुकी है बुलडोजर कार्रवाई

राजनांदगांव की तरह रायपुर में भी अवैध शराब के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह जब्त की गई हजारों लीटर शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार 4 महीने पहले रायपुर पुलिस ने 33 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब को नष्ट किया। जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है। माना थाना के कंपाउंड में शराब की बोतलों के ऊपर रोलर कोस्टर चलाया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: 2 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, पुलिस ने जब्त किया था 40 हजार लीटर देशी-अंग्रेजी मदिरा

ट्रेंडिंग वीडियो