CG News: 1187 मामले में जब्त की गई थी अवैध शराब
राजनांदगांव पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 1187 प्रकरणों में जब्त 2 करोड़ कीमत की 39918.417 बल्क लीटर शराब के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग की उपस्थिति में शहर के सीआईटी कालेज के पास नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई। देशी-अंग्रेजी शराब
एसपी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में न्यायलय आदेशित 619 प्रकरण एवं न्यायलय लंबित 568 प्रकरण कुल 1187 प्रकरणों में जब्त 28664.83 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती एक करोड़ 51 लाख एवं 9741.217 लीटर देशी शराब कीमती 36 लाख है।
रायपुर में भी हो चुकी है बुलडोजर कार्रवाई
राजनांदगांव की तरह रायपुर में भी अवैध शराब के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह जब्त की गई हजारों लीटर शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार 4 महीने पहले रायपुर पुलिस ने 33 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब को नष्ट किया। जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है। माना थाना के कंपाउंड में शराब की बोतलों के ऊपर रोलर कोस्टर चलाया गया।