पुलिस ने 11 चोरी की घटना का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 14 लाख के जेवरात, नकदी रकम व अन्य सामान बरामद किए गए। एएसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि दो दिन पहले दीनदयाल नगर चिखली निवासी प्रार्थी कन्हैया लाल यादव ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 मार्च को घर में ताला लगाकर वह परिवार सहित होली मनाने पैतृक ग्राम सिरपुर गया था। 15 मार्च को वापस घर लौटा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे साढ़े 4 के जेवरात व नकदी रकम की चोरी हो गई थी।
पुलिस चौकी चिखली व
साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। घटना स्थल का डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से सर्च कराया गया। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। अज्ञात चोर का लगातार पीछा करते हुए हुलिया के मुताबिक आरोपी को उसके जीवन कॉलोनी के अपार्टमेंट में घेराबंदी की गई। आरोपी छत पर चढ़ कर छिप गया था। आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स निवासी ग्राम कोल्लम कन्नल नाल्लुर थाना कोल्लम केरल हाल निवास जीवन कॉलोनी बसंतपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
Crime News: केरल का निवासी है, किराए से रहता है
आरोपी राजू माईकल ने बताया कि 14 मार्च को दीनदयाल नगर स्थित मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर सोनार संतोष उर्फ बाबू सोनी को 2 लाख रुपए में बेच दिया था। वह वर्ष 2022 से सूने घरों में चोरी करते आ रहा है। आरोपी के कथन के आधार पर सोनार संतोष सोनी उर्फ बाबू पिता व्हीराम सोनी निवासी ब्राहणपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सोनार ने आरोपी से जेवरातों को खरीदना स्वीकार किया।
कब्जे से सोने का डल्ला 156 ग्राम कीमती 10 लाख 50 हजार, 1 किलो चांदी का अलग-अलग डल्ला, चांदी के जेवरात कीमती 1 लाख 80 हजार, नकदी रकम डेढ़ लाख के अलावा अन्य सामान बरामद किए। कार्रवाई में चिखली चौकी प्रभारी उमेश बघेल, साइबर सेल प्रभारी विनय पमार, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे की प्रमुख भूमिका रही।