scriptCrime News: राजू माईकल ने यूट्यूब से सीखा चोरी करना, फिर गैस फायर गन से ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार | Crime News: Lakhs stolen from empty houses by burning doors with gas fire guns | Patrika News
राजनंदगांव

Crime News: राजू माईकल ने यूट्यूब से सीखा चोरी करना, फिर गैस फायर गन से ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon Crime News: शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों होली पर्व के अवसर पर हुई एक चोरी की घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी यूट्यूब से चोरी करने के तरीके सीखकर वारदात को अंजाम देता था।

राजनंदगांवMar 21, 2025 / 10:59 am

Khyati Parihar

Crime News: राजू माईकल ने यूट्यूब से सीखा चोरी करना, फिर गैस फायर गन से ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
Crime News: राजनांदगांव में लंबे समय से सूने मकानों को निशाना बनाकर जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर व चोरी के जेवरात की खरीदी करने वाले सोनार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने 11 चोरी की घटना का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 14 लाख के जेवरात, नकदी रकम व अन्य सामान बरामद किए गए। एएसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि दो दिन पहले दीनदयाल नगर चिखली निवासी प्रार्थी कन्हैया लाल यादव ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 मार्च को घर में ताला लगाकर वह परिवार सहित होली मनाने पैतृक ग्राम सिरपुर गया था। 15 मार्च को वापस घर लौटा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे साढ़े 4 के जेवरात व नकदी रकम की चोरी हो गई थी।
पुलिस चौकी चिखली व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। घटना स्थल का डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से सर्च कराया गया। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। अज्ञात चोर का लगातार पीछा करते हुए हुलिया के मुताबिक आरोपी को उसके जीवन कॉलोनी के अपार्टमेंट में घेराबंदी की गई। आरोपी छत पर चढ़ कर छिप गया था। आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स निवासी ग्राम कोल्लम कन्नल नाल्लुर थाना कोल्लम केरल हाल निवास जीवन कॉलोनी बसंतपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

Crime News: बड़ी लूट करना चाहते थे नकाबपोश! कट्टे की नोक पर व्यवसायी के घर घुसने की कोशिश, देखें VIDEO

Crime News: केरल का निवासी है, किराए से रहता है

आरोपी राजू माईकल ने बताया कि 14 मार्च को दीनदयाल नगर स्थित मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर सोनार संतोष उर्फ बाबू सोनी को 2 लाख रुपए में बेच दिया था। वह वर्ष 2022 से सूने घरों में चोरी करते आ रहा है। आरोपी के कथन के आधार पर सोनार संतोष सोनी उर्फ बाबू पिता व्हीराम सोनी निवासी ब्राहणपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सोनार ने आरोपी से जेवरातों को खरीदना स्वीकार किया।
कब्जे से सोने का डल्ला 156 ग्राम कीमती 10 लाख 50 हजार, 1 किलो चांदी का अलग-अलग डल्ला, चांदी के जेवरात कीमती 1 लाख 80 हजार, नकदी रकम डेढ़ लाख के अलावा अन्य सामान बरामद किए। कार्रवाई में चिखली चौकी प्रभारी उमेश बघेल, साइबर सेल प्रभारी विनय पमार, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे की प्रमुख भूमिका रही।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: राजू माईकल ने यूट्यूब से सीखा चोरी करना, फिर गैस फायर गन से ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो