scriptCG News: रेत तस्करों ने उखाड़ी सड़कें, शिकायत करने वालों को मारने की दे रहे धमकी, FIR की मांग | CG News: Sand smugglers tear roads, threaten kill complain | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: रेत तस्करों ने उखाड़ी सड़कें, शिकायत करने वालों को मारने की दे रहे धमकी, FIR की मांग

CG News: राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में रेत तस्करों ने गांव पहुंच मार्ग की हालत बिगाड़ दी है। रेत तस्कर रोज इन सड़कों पर हैवी वाहनों को दौड़ाते आ रहे हैं।

राजनंदगांवFeb 23, 2025 / 12:00 pm

Shradha Jaiswal

CG News: रेत तस्करों ने उखाड़ी सड़कें, शिकायत करने वालों को मारने की दे रहे धमकी, FIR की मांग
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में रेत तस्करों ने गांव पहुंच मार्ग की हालत बिगाड़ दी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कनेली, मदनवाड़ा सहित आसपास के गांवों तक बनी सड़कों की हालत खस्ता है। रेत तस्कर रोज इन सड़कों पर हैवी वाहनों को दौड़ाते आ रहे हैं। इससे सड़कें उखड़ गई हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: SP के पास की गई शिकायत

रेत तस्करों की मनमानी और सड़कों की हालत देखकर आक्रोशित ग्रामीण अब तस्करों पर एफआईआर की मांग करने लगे हैं। शुक्रवार को भैसाराटोला, चिखलाकसा व नागुरटोला के ग्रामीणों ने मोहला में एसपी के पास पहुंचकर तस्करों के खिलाफ शिकायत की।
ग्रामीणों ने बताया कि रेत तस्कर के संबंध में शिकायत करने वालों को वह मारने-पीटने की धमकी देता है। हाल ही में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की है। ग्रामीणों ने बताया कि कनेली के कोहका नदी में चैन माउंटेन मशीन लगाकर हाइवा से रेत की निकासी की गई। दो माह तक रेत निकालते रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: रेत तस्करों ने उखाड़ी सड़कें, शिकायत करने वालों को मारने की दे रहे धमकी, FIR की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो