scriptCG News: चक्काजाम करने वालों पर लगाई संगीन धाराएं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया उगाही का आरोप | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: चक्काजाम करने वालों पर लगाई संगीन धाराएं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया उगाही का आरोप

CG News: ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चालक, गाड़ी कंपनी के ऊपर कार्रवाई करने व उचित मुआवजा के लिए चिल्हाटी स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया था।

राजनंदगांवMay 14, 2025 / 12:50 pm

Love Sonkar

CG News: चक्काजाम करने वालों पर लगाई संगीन धाराएं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया उगाही का आरोप
CG News: चिल्हाटी में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मुआवाजे की मांग को लेकर चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस ने कई संगीन धाराओं में अपराध दर्ज कर उनकी गिरतारी शुरु कर दी है। संगीन धारा लगाए जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर उगाही की रकम मांग करने की शिकायत करने पर कार्रवाई का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गौरतलब है कि मिरचे मार्ग में एबीस कंपनी के ओवरस्पीड गाड़ी के ठोकर से एक गांव का आम युवक का निधन हो गया था। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चालक, गाड़ी कंपनी के ऊपर कार्रवाई करने व उचित मुआवजा के लिए चिल्हाटी स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया था। जिस पर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के नाम मे एफआईआर दर्ज किया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में फंसे लोगों से निलंबित चिल्हाटी थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया एफआईआर से नाम हटाने 11 लोगों से 5 लाख का डिमांड किए थे। जिसे हिरासत में लेने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम चिल्हाटी पहुंचीं थीं । जिसकी भनक लगने पर थाना प्रभारी लापता हो गए। बताया गया कि घंटो चले उक्त चक्का जाम घटनाक्रम में स्थानीय लोगों के साथ मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी, तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव लीड कर रहे थे जिनका नाम एफआईआर मे शामिल नही है।
चिल्हाटी थाना शराब तस्करी, -सट्टा, अवैध शराब, अवैध उगाही जैसे मामले में संलिप्त रहा। बीते दिनों महाराष्ट्र के एक फौजी परिवार के बैल खरीदकर ले जाते वक्त उनसे 1 लाख रूपए से ऊपर अवैध उगाही के नाम पर संलिप्त पाये गए है। मामले के खुलासा होने पर थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया तथा प्रधान आरक्षक राजेश्वर बोगा को निलंबित किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: चक्काजाम करने वालों पर लगाई संगीन धाराएं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया उगाही का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो