CG News: आधी रात थाने में डटे रहे बीजेपी-कांग्रेस के नेता
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने थाने पहुंचकर ऐसी घटनाओं के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराई। देर रात तक भाजपा के कई स्थानीय नेता थाने में जमे रहे। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के भी कई नेता थाने पहुँचकर आपत्ति दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा मामले की जांच करने पर हुड़दंग करने वाले आरोपी प्रकाश यादव, शेर अली, सोनूराम यादव, शिवा यादव के विरुद्ध बीएनएसएस 170, 125,126 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। घटना को लेकर दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टी भाजपा व कांग्रेस के बीच भारी आक्रोश व गहमागहमी देखने को मिली। घटना होने के देर रात्रि तक भाजपा के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंग मंगे, नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे, मंडल अध्यक्ष जसमीत बन्नोआना, अमित जैन, उमा महेश वर्मा, विजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंस कक्कड़, परविंदर मोंटी, मुकुंद कंडरा, लोकेश इंदुरकर, अनिल पांडे, राकेश अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता थाने में कार्रवाई को लेकर अड़े हुए थे तो कांग्रेस की ओर से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयराज सिंह चौहान देर रात्रि तक थाने में जमे रहे।