scriptCG News: चुनाव परिणाम के बाद भाजपा महामंत्री के घर पर पथराव, विजयी जुलूस में हुआ बवाल | CG News: Stone pelting at BJP general secretary's house after chunav result | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: चुनाव परिणाम के बाद भाजपा महामंत्री के घर पर पथराव, विजयी जुलूस में हुआ बवाल

CG News: कुछ अति उत्साहित युवाओं ने भाजपा के शहर महामंत्री संतोष राव के घर पर देर शाम पत्थरबाजी कर दी। शिकायत सामने आने के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति…

राजनंदगांवFeb 17, 2025 / 12:58 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, rajnandgaon news
CG News: चुनाव परिणाम सामने आने पर शनिवार रात को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से जीत की खुशी में वार्ड क्रमांक 22 में विजयी जुलूस निकाला गया था। डीजे की धुन पर समर्थक धमाल मचा रहे थे। इस दौरान कुछ अति उत्साहित युवाओं ने भाजपा के शहर महामंत्री संतोष राव के घर पर देर शाम पत्थरबाजी कर दी। शिकायत सामने आने के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।

CG News: आधी रात थाने में डटे रहे बीजेपी-कांग्रेस के नेता

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने थाने पहुंचकर ऐसी घटनाओं के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराई। देर रात तक भाजपा के कई स्थानीय नेता थाने में जमे रहे। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के भी कई नेता थाने पहुँचकर आपत्ति दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा मामले की जांच करने पर हुड़दंग करने वाले आरोपी प्रकाश यादव, शेर अली, सोनूराम यादव, शिवा यादव के विरुद्ध बीएनएसएस 170, 125,126 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: दिग्गज भाजपा नेत्री का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

घटना को लेकर दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टी भाजपा व कांग्रेस के बीच भारी आक्रोश व गहमागहमी देखने को मिली। घटना होने के देर रात्रि तक भाजपा के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंग मंगे, नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे, मंडल अध्यक्ष जसमीत बन्नोआना, अमित जैन, उमा महेश वर्मा, विजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंस कक्कड़, परविंदर मोंटी, मुकुंद कंडरा, लोकेश इंदुरकर, अनिल पांडे, राकेश अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता थाने में कार्रवाई को लेकर अड़े हुए थे तो कांग्रेस की ओर से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयराज सिंह चौहान देर रात्रि तक थाने में जमे रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: चुनाव परिणाम के बाद भाजपा महामंत्री के घर पर पथराव, विजयी जुलूस में हुआ बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो