CG Road Accident: भाई के साथ बाइक पर बैठी थी युवती
बोरतलाव थाना क्षेत्र के बुढ़ानछापर निवासी 28 वर्षीय युवती त्रिलोका यादव पिता सावंत मंगलवार को अपनी बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ बाइक पर सवार होकर बीएड की परीक्षा दिलाने राजनांदगांव आ रही थी। इस दौरान आरके नगर चौक के पास रेड सिग्नल होने पर बाइक सवार चौक पर रूके हुए थे। सिग्नल हरा होने के बाद बाइक सवार लोग आगे बढ़ रहे थे।
रॉन्ग साइड स्कूल बस ने छात्रा को कुचला
इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे अजीज पब्लिक स्कूल के बस चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में युवती त्रिलोका यादव बस के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक लोकनाथ गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अजीज पब्लिक स्कूल की बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार वारदात
शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी व चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। पिछले दिनों गंज चौक के एक अपार्टमेंट से लाखों रुपए की चोरी हुई थी। वहीं लखोली व अन्य जगहों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत भी सामने आ रही है। बावजूद इसके अपराधियों पर लगाम लगाने कोतवाली पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। इससे कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।