scriptCrime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, टंगिया से मारकर कर दी हत्या | Crime News: Murder of a young man who had illicit relations with his wife | Patrika News
राजनंदगांव

Crime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, टंगिया से मारकर कर दी हत्या

Crime News: पुलिस हत्या का ममला दर्ज कर आरोपी गंगा राम की तलाश में जुटी थी। आरोपी गंगाराम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राजनंदगांवMay 16, 2025 / 01:19 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, टंगिया से मारकर कर दी हत्या
Crime News: मोहला-मानपुर जिला के गोटाटोला थाना अंतर्गत ग्राम जरंगाटोला में 9 मई की रात पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले युवक की आक्रोशित पति द्वारा टंगिया से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया था। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस गुरुवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जरंगाटोला निवासी सुदर्शन कोमरे पिता मंगया राम का प्रेम संबंध गांव के ही रहने वाले गंगाराम कोमरे पिता भगत सिंह की पत्नी के साथ था। दोनों प्रेमी अक्सर लुक छिप कर मिला जुला करते थे। इस बात को लेकर महिला के पति गंगाराम व प्रेमी सुदर्शन कोमरे के बीच विवाद होता था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मंत्री व अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर की धोखाधड़ी, तबादला रूकवाने नर्स से ऐंठे सवा 3 लाख

Crime News: 9 मई की रात सुदर्शन कोमरे अपनी प्रेमिका से मिलने गंगाराम के घर गया था। इस बात की भनक पति गंगाराम को हो गया और वह घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को उसके प्रेमी सुदर्शन से मिलते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस बीच सुदर्शन और गंगा राम के बीच विवाद हुआ।
इस दौरान आक्रोशित पति गंगाराम ने अपनी पत्नी के प्रेमी सुदर्शन कोमरे पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस हत्या का ममला दर्ज कर आरोपी गंगा राम की तलाश में जुटी थी। आरोपी गंगाराम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, टंगिया से मारकर कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो