scriptरील बनाने वालों कान खोलकर सुन लो… अब पटरी और ट्रेन के आगे ऐसी हरकत करने पर खाएंगे जेल की हवा, रेलवे सख्त | Action will be taken against making selfies, reels on railway tracks and trains | Patrika News
राजनंदगांव

रील बनाने वालों कान खोलकर सुन लो… अब पटरी और ट्रेन के आगे ऐसी हरकत करने पर खाएंगे जेल की हवा, रेलवे सख्त

CG News: रेल पटरी पर व ट्रेन के आगे रील बनाने व सेल्फी लेना एक अपराध है। रील बनाने व सेल्फी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

राजनंदगांवMay 17, 2025 / 11:31 am

Khyati Parihar

रील बनाने वालों कान खोलकर सुन लो… अब पटरी और ट्रेन के आगे ऐसी हरकत करने पर खाएंगे जेल की हवा, रेलवे सख्त
CG News: रेल पटरी पर व ट्रेन के आगे रील बनाने व सेल्फी लेना एक अपराध है। रील बनाने व सेल्फी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेल पटरी पार करने, रेल पटरी पर रील बनाने व सेल्फी लेने वालों के विरूद्ध लगातार जागरूकता अभियान चला कर जागरूक किया जा रहा है ।
इसके अलावा असावधानी पूर्वक पटरी पार करने, रेल लाइन या ट्रेनों के आगे सेल्फी लेने व रील बनाने के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालते दिखते हैं। ऐसी हरकतों की वजह से ही ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। एक घटना 15 मई गुरुवार को घंसौर विनेकी रेलखंड के मध्य सुनसान क्षेत्र में गाड़ी संख्या 68817 के इंजन से एक व्यक्ति टकराया और घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

मुझसे संबंध बनाओ… आधी रात घर में घुसकर युवक ने की ये डिमांड, मना करने पर महिला के साथ करने लगा ऐसी हरकत

इलाज के लिए उसका साथी नीतिन यादव ऑटो द्वारा शासकीय मेडिकल घंसौर लेकर गए। जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृत व्यक्ति का नाम आकाश पिता लाल सिंह राठौड़ उम्र 28 वर्ष निवासी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का निवासी था। नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार अंतर्गत वर्ष 2025 में अभी तक मैन रन ओवर के 97 मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए लोगों में जागरुकता अभियान चलाएंगे।

Hindi News / Rajnandgaon / रील बनाने वालों कान खोलकर सुन लो… अब पटरी और ट्रेन के आगे ऐसी हरकत करने पर खाएंगे जेल की हवा, रेलवे सख्त

ट्रेंडिंग वीडियो