scriptCG Suspended: शराबी शिक्षक निलंबित, नशे में आता था स्कूल | Drunk teacher suspended, used to come to school drunk | Patrika News
राजनंदगांव

CG Suspended: शराबी शिक्षक निलंबित, नशे में आता था स्कूल

CG Suspended: निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दी जाएगी। मिली जानकारी अनुसार जयकुमार जांगड़े स्कूल में मदिरा पान कर पहुंचते थे। इसके अलावा स्कूल में अनियमित उपस्थिति की भी शिकायत की गई थी।

राजनंदगांवJan 07, 2025 / 04:38 pm

Love Sonkar

CG Suspended

CG Suspended

CG Suspended: स्कूल में मदिरापान कर पहुंचने वाले धर्मापुर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एलबी शिक्षक जय कुमार जांगड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग आरएल ठाकुर ने दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। मामले की जांच शिकायत सही पाई गई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में जांगड़े का मुख्यालय छुरिया ब्लाक व जिला राजनांदगांव रहेगा।
यह भी पढ़ें: CG News: तत्कालीन CMO निलंबित, नगर पालिका अध्यक्ष सहित पाषर्दों ने लगाया ये गंभीर आरोप…

निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दी जाएगी। मिली जानकारी अनुसार जयकुमार जांगड़े स्कूल में मदिरा पान कर पहुंचते थे। इसके अलावा स्कूल में अनियमित उपस्थिति की भी शिकायत की गई थी। मामले में जांच समिति ने शाला विकास समिति, सरपंच, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं शालेय स्टाफ के बयान के आधार पर जांच प्रतिवेदन सौंपा था।
शिक्षक के उक्त कृत्य से बच्चों की पढ़ाई व शालेय गतिविधियों के अलावा प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा था। इसे शासकीय कार्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना व लापरवाही व पदीय दायित्वों की उपेक्षा पाया गया। उक्त कार्य छग सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के नियम 03 के उपनियम (1) (2) (3) एवं नियम 23 के विपरीत गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suspended: शराबी शिक्षक निलंबित, नशे में आता था स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो