यह भी पढ़ें:
CG News: तहसीलदार से काम करवाकर देख लो, फिर मन हो तो पैसे दे देना… पटवारी ने किसान से मांगी 5 हजार की रिश्वत, जानें मामला गौरतलब है कि किसान मानसून के पहले ही खेती की तैयारी में जुट जाते है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को बिना ब्याज के सहकारी बैंकों के माध्यम से नगदी ऋण व खाद का आबंटन किया जाता है। खरीफ सीजन के लिए इस माह से नगदी रकम व खाद का वितरण शुरु करने की तैयारी है।
पिछले साल जिले के किसानों को 1480 करोड़ रुपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 454 करोड़ का ऋण वितरण किया गया था। वहीं पिछले साल
खरीफ सीजन में जिले में 37 हजार मिट्रिक टन खाद भंडारण का लक्ष्य रखा गया था और इस साल इसे बढ़ा कर 46 हजार 670 मिट्रिक टन रखा गया है। जिसमें अब तक 9 हजार 784 मिट्रिक टन खाद का भंडारण हो चुका है। वहीं जिला सहकारी समितियों में किसानों के लिए उपचारित धान बीज का भी वितरण किया जाएगा।
सिंचित में 60 हजार व असिंचित में 45 हजार नगदी जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 लाख 33 हजार किसानों का पंजीयन हुआ है। इस साल किसानों को खरीफ सीजन में 300 करोड़ का नगदी रकम व 200 करोड़ का खाद व अन्य समाग्री आबंटन का लक्ष्य दिया गया है। इस माह से किसानों को नगदी ऋण व खाद वितरण करने की तैयारी है। जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिले के किसानों को इस साल सिंचित जमीन में प्रति हेक्टेयर 60 हजार और असिंचित में प्रति हेक्टेयर 45 हजार रुपए नगदी ऋण दिया जाएगा।
1 लाख 82 हजार 207 हेक्टेयर में होगी धान की खेती कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2025 में जिले में 1 लाख 82 हजार 207 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य है। पिछले साल भी जिले में इतने ही हेक्टेयर में खेती हुई थी। जिसमें जिले के 1 लाख 25 हजार किसानों द्वारा रिकार्ड 70 लाख 14 ह्वश्चद्गद्भ क्विंटल धान की बिक्री की गई थी। बताया जा रहा है कि पिछले साल जिले के किसानों को लगभग 1400 करोड़ ऋण आबंटन किया गया था। जिसमें किसानों से 98 प्रतिशत राशि का लिकिंग के माध्यम से वसूली किया जा चुका है। अब इस साल फिर से किसानों को खेती किसानी के लिए ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस खरीफ सीजन जिले के 1 लाख 33 हजार किसानों को 500 करोड़ रुपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें नगदी व समाग्री शामिल है। किसानों को ऋण का आबंटन शुरु कर दिया गया है। जिले में इस साल 46 हजार मिट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य है। जिसमें 9 हजार मिट्रिक टन खाद का भंडारण हो चुका है। – प्रभात मिश्रा, सीईओ जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव