यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Update: आसमान से बरस रही आग! प्रदेश में तापमान 43 डिग्री पार, भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल पत्र में
महापौर मधुसूदन ने लिखा है कि विगत 1 सप्ताह से राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर रहा है और शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी शहर की कई शालाओं में अध्यापन कराया जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
महापौर ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को अवगत कराते हुए चर्चा कर तत्काल आदेश जारी करने अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के आदेश पर अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का फरमान जारी किया है।
महापौर यादव ने एसपी राजनांदगांव से चर्चा कर दिन में शहर के ट्रैफिक सिग्नल को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया था। इस पर एसपी ने सहमति जताते हुए तत्संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।