scriptNaxalites Surrendered: चार हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 28 लाख का था ईनाम | Four hardcore Naxalites surrendered | Patrika News
राजनंदगांव

Naxalites Surrendered: चार हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 28 लाख का था ईनाम

Naxalites Surrendered: 28 लाख ईनाम के चार हार्डकोर नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोडक़र पुलिस के सामने सरेंडर किया है। चारों नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे।

राजनंदगांवFeb 03, 2025 / 06:46 pm

Love Sonkar

Naxalites Surrendered: चार हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 28 लाख का था ईनाम
Naxalites Surrendered: नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को एक और सफलता मिली है। 28 लाख ईनाम के चार हार्डकोर नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोडक़र पुलिस के सामने सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
चारों नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे। सरेंडर करने वालों में अशोक पोच्या सदमेक उर्फ बलन्ना उर्फ चन्द्रशेखर, (डीवीसीएम, तकनीकी टीम), उम्र-63 वर्ष, निवासी अर्कापल्ली जिला गढ़चिरौली, वनिता दोहे ज़ोरे (एसीएम, तकनीकी टीम) उम्र-54 वर्ष निवासी कोर्नार जिला गढ़चिरौली, साधु लिंगु मोहनदा उर्फ शैलेश उर्फ समीर (पीएम, प्लाटून नंबर 32) उम्र-30 वर्ष निवासी तुमारकोडी जिला गढ़चिरौली और मुन्नी पोदिया कोरसा (पीएम) उम्र-25 वर्ष, निवासी सिलीगैर जिला सुकामा (छग) ने गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Naxalites Surrendered: चार हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 28 लाख का था ईनाम

ट्रेंडिंग वीडियो