scriptCG Crime: धर्मनगरी डोंगरगढ़ में फिर चोरी, हैंडल लॉक तोड़कर बाइक ले भागे चोर | Theft again in Dharmanagari Dongargarh | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: धर्मनगरी डोंगरगढ़ में फिर चोरी, हैंडल लॉक तोड़कर बाइक ले भागे चोर

CG Crime: घर के सामने खड़े बाइक का हैंडल लॉक तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवFeb 03, 2025 / 06:05 pm

Love Sonkar

CG Crime: धर्मनगरी डोंगरगढ़ में फिर चोरी, हैंडल लॉक तोड़कर बाइक ले भागे चोर
CG Crime: धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सट्टा-जुआ और अवैध शराब बिक्री के अलावा चोरी की घटना भी लगातार बढ़ रही है। बीती रात को नगर के बुधवारी पारा में घर के सामने खड़े बाइक का हैंडल लॉक तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। लगातार बढ़ रही चोरी व अन्य अपराध को लेकर नगर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: GST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू पर GST का छापा, टैक्स चोरी की आशंका… मांगे दस्तावेज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरजय सिन्हा निवासी शिव मंदिर के सामने बुधवारीपारा डोंगरगढ ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शनिवार रात को घर के सामने अपने बाइक क्रमांक सीजी 08 एक्यू 1734 खड़ी हुई थी। अज्ञात चोर रात में बाइक के हैण्डल लाकको तोड़ कर चोरी कर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: धर्मनगरी डोंगरगढ़ में फिर चोरी, हैंडल लॉक तोड़कर बाइक ले भागे चोर

ट्रेंडिंग वीडियो