scriptCG News: कृषि केंद्रों की जांच में मिली कई खामियां, दवाइयां और खाद जब्त, कारण बताओ नोटिस जारी | Many flaws found during inspection of Krishi Kendras, medicines and fertilizers seized | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: कृषि केंद्रों की जांच में मिली कई खामियां, दवाइयां और खाद जब्त, कारण बताओ नोटिस जारी

CG News: कृषि केन्द्र संचालकों की मनमानी की पोल खोली तब प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के सभी कृषि केन्द्रों की जांच करने निर्देश जारी किए।

राजनंदगांवJul 11, 2025 / 12:39 pm

Love Sonkar

CG News: कृषि केंद्रों की जांच में मिली कई खामियां, दवाइयां और खाद जब्त, कारण बताओ नोटिस जारी

कृषि केंद्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी (Photo Patrika)

CG News: अच्छी बारिश के साथ जिले में खेती का काम जोरों से चल रहा है। इस बीच कृषि केन्द्र संचालक अमानक स्तर का खाद, बीज व दवाइयां बेच मौके का फायदा उठा रहे हैं। पत्रिका ने खबर प्रकाशित कर कृषि केन्द्र संचालकों की मनमानी की पोल खोली तब प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के सभी कृषि केन्द्रों की जांच करने निर्देश जारी किए। कृषि विभाग ने गुरुवार को कृषि केन्द्रों की जांच की।
इस दौरान कई कृषि केन्द्रों में अमानक दवाइयां बेचने सहित अन्य खामियां पाई गई। विभाग ने अमानक खाद व दवाइयों को जब्त कर संबंधित कृषि केन्द्र संचालकों को नोटिस जारी किया है।

टीम ने गुरुवार को राजनांदगांव के कृष्णा काप केयर नया गंज मंडी के सामने, भारत कृषि केन्द्र पुराना गंज चौक, कोठारी कृषि केन्द्र पुराना गंज चौक व श्रीराम कृषि केन्द्र कुआं चौक नंदई, नवीन एग्रोटेक देवादा, धीरज ट्रेडर्स पटेवा, चतुर्वेदी कृषि केन्द्र पटेवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कीटनाशक व उर्वरक विक्रेताओं को पंजी संधारण करने, श्रोत प्रमाण पत्र जोड़ने एवं कालातीत अवधि के कीटनाशक विक्रय पर रोक लगाई गई।
डोगरगांव के उर्वरक निरीक्षक ने सोनकर कृषि केन्द्र अर्जुनी, श्रीराम कृषि केन्द्र, गुरूदेव फर्टिलाइजर, सिन्हा कृषि केन्द्र रामपुर, शीतल कृषि केन्द्र रामपुर के विक्रय परिसर की जांच करने पर कमियां पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस व जब्ती, सुपुर्दगी की कार्रवाई की है। छुरिया व डोंगरगढ़ में उर्वरक बीज एवं कीटनाशक विक्रय परिसर का निरीक्षण किया गया। कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निगरानी करने निर्देश दिए

कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को लगातार विक्रय केन्द्रों में निगरानी करने मैदानी अमलों को तैनात करने व निरीक्षण के साथ अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: कृषि केंद्रों की जांच में मिली कई खामियां, दवाइयां और खाद जब्त, कारण बताओ नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो