scriptदो बच्चों की मम्मी को चढ़ा इश्क का बुखार, पति से बेवफाई कर ‘लैला’ ने ‘मजनू’ से बनाया संबंध, फिर अगले दिन मिली जली हुई लाश | Mother of 2 children found dead after having physical relations with her lover | Patrika News
राजनंदगांव

दो बच्चों की मम्मी को चढ़ा इश्क का बुखार, पति से बेवफाई कर ‘लैला’ ने ‘मजनू’ से बनाया संबंध, फिर अगले दिन मिली जली हुई लाश

Crime News: महिला की लाश एक कमरे में जली अवस्था में पड़ी थी। वहीं उसका प्रेमी शराब के नशे में मदहोश घर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था।

राजनंदगांवMay 24, 2025 / 12:42 pm

Khyati Parihar

देवादा गांव की घटना (फोटो सोर्स - पत्रिका)

देवादा गांव की घटना (फोटो सोर्स – पत्रिका)

Crime News: सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा गांव में एक अचंभित करने वाली घटना सामने आई है। घर में एक महिला की जली अवस्था में लाश मिली है। मृत महिला का पति गुरुवार रात को फैक्ट्री में काम करने गया हुआ था। वहीं महिला का प्रेमी घर के अंदर शराब के नशे में मदहोश अवस्था में पड़ा था। सुबह महिला के परिजन सो कर उठे तो घर का नजारा देख कर भौचक रह गए।
महिला की लाश एक कमरे में जली अवस्था में पड़ी थी। वहीं उसका प्रेमी शराब के नशे में मदहोश घर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

Crime News: चार साल से महिला के साथ प्रेम संबंध

सोमनी टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि पूछताछ में प्रेमी देवराज साहू ने बताया कि मृतक महिला उमा बाई के साथ उसका पिछले 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा है और जब भी उसका पति नाईट ड्यूटी करने फैक्ट्री जाता था। महिला उसे घर बुलाती थी और दोनों संबंध (Physical relationship) बनाते थे। गुरुवार रात भी महिला ने प्रेमी देवराज को घर बुलाई। इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया और शराब के नशे में मदहोश प्रेमी वहीं सो गया।
महिला उमा को प्रेमी के घर में होने की उसके परिजनों को जानकारी होने की भनक लगने पर दूसरे कमरे में जाकर अपने उपर आग लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। जबकि महिला के दोनों बच्चे एक 8 साल व दूसरा 12 साल का महिला के कमरे के बगल वाले कमरे में सोए थे। महिला के आग लगाकर जलने की जानकारी बच्चों को भी नहीं हुई। फिलहाल मामला संदिग्ध है व पुलिस प्रेमी देवराज को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

गुपचुप खिलाने के बहाने नाबालिग को खंडहर में ले गया बुजुर्ग, मिटाई हवस की प्यास… जानें पूरा मामला

गांव में सनसनी, हो रही कई तरह की चर्चा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घर में प्रेमी के होने की बात उसके परिजनों को होने की भनक लगने पर महिला उमा बाई नशे में धूत अपने प्रेमी देवराज को जगाकर भगाने की कोशिश की, लेकिन देवराज नशे में धूत सोया रहा। इस बीच परिजनों को दोनों के संबंध की जानकारी होने से लोक लाज के डर से आत्मग्लानी की वजह से पहले फांसी लगाने और इसमें सफल नहीं होने पर अपने आप पर आग लगाकर आत्महत्या करने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है।
फिलहाल मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और कई तरह की चर्चा हो रही है।

Crime News: बच्चों को सुलाने के बाद प्रेमी को बुलाया

गुरुवार रात को महिला उमा बाई का पति परसादी राम नाइट ड्यूटी करने फैक्ट्री चले गया। बताया जा रहा है कि पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला उमा बाई ने अपने दोनों बच्चों को खाना खिला कर एक कमरे में सुला दी और अपने प्रेमी देवराज को घर बुलाई। प्रेमी देवराज शराब के नशे में रात करीब 11 बजे महिला के घर देवादा पहुंचा।
इस दौरान प्रेमी अपने बाइक को महिला के घर के सामने खड़ी किया था। घर के बाहर संदिग्ध वाहन दिखने पर महिला के पति का भतीजा अपने चाचा को फोन कर घर में कोई मेहमान आने की जानकारी लिया और किसी के बाइक बाहर खड़ी होने की बात कही। बाहरी व्यक्ति के घर में होने की जानकारी परिजनों को हो गई।
देवादा में एक महिला की लाश जली अवस्था में मिली है। महिला का प्रेमी उससे मिलने गया था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध (Physical relationship) था। रात में पति के ड्यूटी जाने पर महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाई थी। प्रेमी के घर में होने की जानकारी परिजनों को होने पर आत्म ग्लानी की वजह से आग लगाकर आत्म हत्या करने की आशंका है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। – सत्यनारायण देवांगन, टीआई सोमनी

Hindi News / Rajnandgaon / दो बच्चों की मम्मी को चढ़ा इश्क का बुखार, पति से बेवफाई कर ‘लैला’ ने ‘मजनू’ से बनाया संबंध, फिर अगले दिन मिली जली हुई लाश

ट्रेंडिंग वीडियो