Murder News: बेटे का जन्मदिन मनाने पूरा परिवार पहुंचा था ढाबा
घटना में पीड़ित युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भिलाई के रिसाली निवासी एक परिवार बेटे का जन्मदिन मनाने टेड़ेसरा स्थित हमारा ढाबा पहुंचे थे। जन्मदिन की पार्टी देर तक चली। इस बीच पार्टी मनाने आए अन्य लोग भिलाई लौट गए और परिवार के दो सदस्य ढाबा में रूके थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे नशे में धुत भिलाई के रिसाली निवासी पांच युवक दो मोपेड वाहन में ढाबा पहुंचे। खाना की मांग करने लगे। देर रात होने से ढाबा के वर्कर खाना नहीं होने की बात कही। इस दौरान जन्म दिन मनाने पहुंचे एक युवक हाथ धोने वॉश बेसिंग के पास पहुंचा। इस दौरान खाना को लेकर विवाद कर रहे बदमाशों में से एक युवक पर पानी छिडक़ गया।
चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट
पानी छिड़कने के नाम पर विवाद करते बदमाशों ने युवक से जमकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया। साथ में रूका एक साथी उसे गंभीर अवस्था में दुर्ग के अस्पताल लेकर पहुंचा। इलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या के आरोप में शामिल दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को पूरे मामले की पुलिस खुलासा करेगी।