scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: लालच का जाल: पढ़े-लिखे हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार | Patrika Raksha A web of greed: Educated people are becoming victims of cyber fraud | Patrika News
राजनंदगांव

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लालच का जाल: पढ़े-लिखे हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगी करने वाले अपराधी डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में रकम लगाकर अधिक मुनाफा का झांसा देकर, वाट्सएप में दोस्ती कर कस्टम से जेवरात छुड़ाने, मेट्रोप्ती मैसेज भेजकर..

राजनंदगांवDec 12, 2024 / 01:12 pm

चंदू निर्मलकर

patrika raksha kavach
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पुलिस ने साइबर क्राइम से बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों में जाकर लोगों को जागरूक किया। बावजूद शिक्षित लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। पत्रिका ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि साइबर क्राइम की जाल में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग ही फंसे हैं। ठगों के झांसे में आकर करोड़ों रुपए गंवा चुके हैं।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पोर्न वीडियो देखने का डर दिखाकर

साइबर ठगी करने वाले अपराधी डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में रकम लगाकर अधिक मुनाफा का झांसा देकर, वाट्सएप में दोस्ती कर कस्टम से जेवरात छुड़ाने, मेट्रोप्ती मैसेज भेजकर, किप्टो करंसी के नाम पर, पोर्न वीडियो देखने का डर दिखाकर व अन्य तरीकों से लोगों को लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर उनके जीवनभर की कमाई को चंद मिनट में हड़प रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ, कहा- खुद रहेंगे सचेत औरों को भी करेंगे जागरूक…

जिले में सालभर में अब तक अलग-अलग साइबर ठगी के 824 मामले सामने आए हैं। जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा इन लोगों से 194 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो बदनामी के डर से एफआईआर कराने की बजाय पुलिस को गुप्त सूचना दिए हैं। पुलिस इन मामलों की विवेचना में जुटी है। जिले में साइबर ठगी का सबसे बड़ा मामला शहर के बसंतपुर थाना में दर्ज हुआ है।

जारी है नवा बिहान अभियान

राजनांदगांव एएसपी राहुल देव शर्मा, ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन नवा बिहान के तहत एक साथ 165 स्कूल व कॉलेज में साइबर व नशे के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया था। अभियान के फोटोग्रॉफ्स, वीडियो के अवलोकन, परीक्षण व डाटा वेरिफिकेशन के बाद जिला पुलिस को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से नवाजा गया है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एक साथ नवा बिहान के तहत पूरे जिले के विभिन्न 165 स्कूल-कॉलेज और औद्योगिक संस्थानों एवं अन्य स्थानों में 27,143 लोगों को जागरूक किया गया था।

तत्काल सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर 1930 जारी

साइबर ठगी से बचने जिला पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, बाजार व अन्य भीड़ वाले जगहों पर जागरुकता अभियान चला कर ठगी के तरीके व बचाव की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा साइबर रैम्प लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने साइबर ठगी होने पर इसकी सूचना तत्काल देने टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया है।

एएसपी ने बचाव के दिए टिप्स

  1. लोगों को मैसेज में दिए गए लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
  2. बाजार में निवेश करते हैं तो आपको एक बार सेबी की वेबसाइट पर जाकर फंड या स्टॉक को वेरिफाई कर लेना चाहिए।
  3. उन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए जो गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर में मौजूद नहीं है। इन ऐप्स में मालवेयर होते हैं जो आपके डेटा को चुरा सकते हैैं।

Hindi News / Rajnandgaon / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लालच का जाल: पढ़े-लिखे हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो