यह भी पढ़ें:
CG Suspend News: बिलासपुर में सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें मामला… जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि सहायक शिक्षक गणेश राम साहू के खिलाफ स्कूल समय में
शराब सेवन कर आने की शिकायत मिली थी, जो कि जांच में सही पाया गया है। इसके चलते उसे छग सिविल सेवा निमय के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय डोंगरगांव बीईओ कार्यालय होगा।
इस अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी सामने आए मामले में जांच के बाद डीईओ की ओर से कार्रवाई की गई थी। शिकायत मिलने पर डीईओ की ओर से गंभीरता के साथ प्रकरण की जांच करवाई जा रही है।