scriptCG Suspended: शिक्षक निलंबित, शराब पीकर आता था स्कूल | Teacher suspended, used to come to school drunk | Patrika News
राजनंदगांव

CG Suspended: शिक्षक निलंबित, शराब पीकर आता था स्कूल

CG Suspended: शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि सहायक शिक्षक गणेश राम साहू के खिलाफ स्कूल समय में शराब सेवन कर आने की शिकायत मिली थी, जो कि जांच में सही पाया गया है।

राजनंदगांवMar 01, 2025 / 01:17 pm

Love Sonkar

CG Suspended: शिक्षक निलंबित, शराब पीकर आता था स्कूल
CG Suspended: डोंगरगढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला दमऊदहरा में पदस्थ एलबी सहायक शिक्षक गणेश राम साहू को स्कूल में शराब पीकर आने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रधान पाठक रितुराज ध्रुवे को बगैर अनुमति और आवेदन के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Suspend News: बिलासपुर में सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें मामला…

जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि सहायक शिक्षक गणेश राम साहू के खिलाफ स्कूल समय में शराब सेवन कर आने की शिकायत मिली थी, जो कि जांच में सही पाया गया है। इसके चलते उसे छग सिविल सेवा निमय के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय डोंगरगांव बीईओ कार्यालय होगा।
इस अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी सामने आए मामले में जांच के बाद डीईओ की ओर से कार्रवाई की गई थी। शिकायत मिलने पर डीईओ की ओर से गंभीरता के साथ प्रकरण की जांच करवाई जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suspended: शिक्षक निलंबित, शराब पीकर आता था स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो