ट्रॉयल लेने गए मिस्त्री की मौत, पिता भी थे बस में सवार
भीलवाड़ा के पुर निवासी आसीफ मोहम्मद बिसायती (27) पेशे से मिस्त्री है। गत दिनों उसी ने ही बस का काम किया था, वह बस की ट्रॉयल के लिए अहमदाबाद गया था। वहां से वापस लौट रहा था। उसके साथ उसके पिता अयूब मोहम्मद भी साथ में थे। हादसे में आसीफ मोहम्मद की मौत हो गई। मृतक के भाई साहिल ने बताया कि इस एजेंसी की एक और गाड़ी आसीफ ने तैयार की है। उसकी ट्रॉयल लेना बाकि था। हादसे की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आर.के.राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर परिजनों की भीड़ लग गई। सभी लोगों की आंखे नम थी।
अहमदाबाद से मां की दवा लेकर लौट रही थी गीता
भीलवाड़ा जिले के ग्राम सुरावास निवासी गीता अहीर पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद में अपने बेटे के पास ही रह रही थी। परिजनों ने बताया कि गीता की मां का उपचार अहमदाबाद के हॉस्पीटल से चल रहा है। इसके चलते प्रतिमाह उसकी दवा लेने के लिए वहां जाना पड़ता था। गीता के तीन बेटे है। उसमें से एक अहमदाबाद में ही काम करता है। गीता मां की दवा लेकर बस से भीलवाड़ा आ रही थी और भावा के पास बस के पलटने से मौत हो गई। मृतका के पति खेतीबाड़ी का काम करते हैं। गांव में सूचना मिलते ही सरपंच सहित परिजन आर.के.चिकित्सालय मोर्चरी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
इकलौता कमाने वाला भी चल बसा, दोस्तों की फूटी रूलाई
बिहार के मोतीहारी कुनवा चैमपुरा निवासी अखिलेश पंडित (25) की हादसे में मौत हो गई। उसके साथ बिहार के अनिल कुमार, मनोज कुमार यादव, छोटेलाल कुमार, चंदन कुमार और राहुल कुमार भी अहमदाबाद में सिलाई का काम करते थे। वहां पर काम खत्म होने के बाद वह भीलवाड़ा जा रहे थे। मृतक के साथियों ने बताया कि अखिलेश पंडित परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसके दो छोटे भाई है। मां दिव्यांग और पिता से काम-काज नहीं होता है। घर की हालत काफी दयनीय है। उसके साथियों ने बताया कि अब अखिलेश के घर का गुजर-बसर बहुत मुश्किल हो जाएगा। बातचीत के दौरान कुछ साथियों के रूलाई भी फूट पड़ी। सभी ने कहा कि ड्राइवर को कई बार गाड़़ी को धीरे चलाने के लिए कहा था, ेलकिन उसने बात नहीं मानी।