थानाअधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि गत 25 फरवरी को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात महिला पिछले काफी लंबे समय से उसके पति को ब्लैकमेल कर रही है। इसको लेकर वह उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाते हुए जान से मारने की धमकियां भी दे रही थी। ऐसा करके वह पिछले लंबे समय से लेकर अब तक मोटा पैसा ऐंठ चुकी है। साथ ही और पैसे की मांग की जा रही है।
आरोपियों ने मामले को लेकर हाल ही में 23 फरवरी को तीन लाख रूपयों की मांग करते हुए राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पैसे का भुगतान नहीं करने पर पति का अपरण कर लिया। उसे अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा।
थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जसवंतसिंह, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, खींवराज, कांस्टेबल चेतराम, नोरताराम, रिजवाना आदि की एक टीम गठित की। अपहृत व्यक्ति की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को अपहृत व्यक्ति भीलवाड़ा में महिला के पास होने की जानकारी मिली।
पुलिस टीम ने दबिश देकर भीलवाड़ा में मालियों के नोहरे के समीप स्थित नेहरू रोड़ हाल निवासी पंचवटी कॉलोनी निवासी सीमा शर्मा एवं उसके पुत्र निखिल शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति को रिहा भी कराया। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।