हर्बल गुलाल की मांग, रंग की डिमांड कम
होली पर पिछले कुछ सालों से हर्बल गुलाल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। पक्के रंग की मांग घट रही है। हर्बल गुलाल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह नहीं है। बाजार में 200 से 450 रुपए प्रति किलो में हर्बल गुलाल की बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिले में स्वयं सहायता समूह की ओर से फूलों-फल और पत्तियों से हर्बल गुलाल तैयार की जा रही है।
20 रुपए से तीन हजार तक की पिचकारी उपलब्ध
बच्चों के लिए पिचकारी आकर्षण का केन्द्र होती है। बाजार में इस बार 20 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की पिचकारी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बार वाटर गन खास है। यह भी 800 रुपए से लेकर 3 हजार में उपलब्ध है। इसी प्रकार छोटा भीम, सुपरमैन, डोरेमोन, सुुपर प्रेशर गन, मोटू-पतलू, हथोड़ा गन, त्रिशूल गन सहित कई प्रकार की पिचकारी उपलब्ध है।