scriptRajsamand News : गेहूं से भरी बोरियों के लगे ढेर, जमकर हो रहा यह काम…पढ़े पूरी खबर | Rajsamand N Piles of sacks filled with wheat, this work is going on in full swing… read full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : गेहूं से भरी बोरियों के लगे ढेर, जमकर हो रहा यह काम…पढ़े पूरी खबर

जिले में चार केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर जमकर गेहूं की खरीद हो रही है। अभी तक 21 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। आगामी दिनों में इसकी संख्या और अधिक होने की उम्मीद है।

राजसमंदApr 19, 2025 / 10:55 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले में चार स्थानों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद जारी है। अभी तक करीब 350 किसानों से गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि 630 से अधिक काश्तकारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिले में अभी तक 21,924 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। जबकि राजफैड के माध्यम से सरसों एवं चना की खरीद के लिए अभी तक 379 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार की ओर से काश्तकारों को उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए समर्थन मूल्य पर जिंसों की खरीद की जा रही है। इसके तहत एफसीआई के माध्यम से खरीद के लिए जिले में चार खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर खरीद कार्य जारी है। काश्तकारों की गेहूं तुलाई के लिए लाइनें लगी हुई है। भारतीय खाद्य निगम के किस्म निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह नाथावात के अनुसार सरकार की ओर से गेहूं की खरीद में छोटे-कटे और सिकुड़े दानों की मात्रा 6 से बढ़ाकर की 20 प्रतिशत करने एवं खरीद के बाद काश्तकारों के 24 घंटे में भुगतान होने के कारण काश्तकारों का रूझान बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि देरशाम तक गेहूं की खरीद की जा रही है, जबकि पिछले साल नाममात्र की गेहूं की खरीद हुई थी, कई जगह तो खाता तक नहीं खुला था। उल्लेखनीय है कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राज्य सरकार ने 150 रुपए प्रति क्विंटल के बोनस की घोषणा करने से किसानों को 2575 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है।

गेहूं रखने की जगह नहीं, प्रतिदिन पहुंचा रहे गोदाम

समर्थन मू्ल्य पर सर्वाधिक गेहूं की खरीद राज्यवास केन्द्र में हो रही है। यहां पर अभी तक 7475.50 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की अच्छी खरीद होने के कारण उसे तुरंत गोदाम में पहुंचाया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। अभी खेतों में गेहूं की कटाई के बाद उसे सूखने के लिए पटक रखा है। उससे गेहूं निकालने का क्रम जारी है। इसके कारण रजिस्ट्रेशन और खरीद में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : गेहूं से भरी बोरियों के लगे ढेर, जमकर हो रहा यह काम…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो