scriptपरिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई; 130 वाहनों की RC निलंबित, अब बकायेदार वाहन मालिकों की खैर नहीं | Rajsamand Transport Department RC of vehicles suspended | Patrika News
राजसमंद

परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई; 130 वाहनों की RC निलंबित, अब बकायेदार वाहन मालिकों की खैर नहीं

सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने अब तक 130 पंजीकृत भारवाहक वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) निलंबित कर दिए हैं।

राजसमंदJul 10, 2025 / 04:27 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक फाइल तस्वीर

राजसमंद जिले में ओवरलोडिंग और बकाया कर वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) अभिजीत सिंह ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने अब तक 130 पंजीकृत भारवाहक वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) निलंबित कर दिए हैं। ये सभी वाहन ओवरलोडिंग के मामलों में ई-चालान के तहत पकड़े गए थे।

संबंधित खबरें

डीटीओ सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई वाहन पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार की गई है ताकि कोई भी वाहन मालिक नियमों से बच न सके। उन्होंने बताया कि विभाग की उड़नदस्ता टीम जिलेभर में सक्रिय है और लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। टीम हाईवे और प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि ओवरलोडिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
परिवहन विभाग का यह सख्त अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा दी जाएगी।

अगले चरण में लंबित चालानों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई

डीटीओ सिंह ने स्पष्ट किया कि अगले चरण में उन सभी वाहनों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी जिन पर अभी भी चालान लंबित हैं या जिन्होंने टैक्स का भुगतान नहीं किया है। ऐसे वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और उनकी आरसी भी निलंबित होगी। जरूरत पड़ने पर वाहन जब्त (सीज) करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
कई मामलों में मौके पर ही चालान काटकर वाहनों को जप्त किया गया है। डीटीओ ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने लंबित चालान और कर का भुगतान करें और ओवरलोडिंग जैसे अवैध काम से बचें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से न केवल सड़कें खराब होती हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है, जिससे आमजन की जान जोखिम में पड़ती है।

Hindi News / Rajsamand / परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई; 130 वाहनों की RC निलंबित, अब बकायेदार वाहन मालिकों की खैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो