scriptढाई माह से फरार हत्या का आरोपी ब्यावर के मसूदा से गिरफ्तार:जमीन विवाद में धक्का लगने से हुई थी वृद्ध की मौत | The accused of murder who was absconding for two and a half months was arrested from Masuda of Beawar: An old man who came to mediate in a land dispute died after being pushed | Patrika News
राजसमंद

ढाई माह से फरार हत्या का आरोपी ब्यावर के मसूदा से गिरफ्तार:जमीन विवाद में धक्का लगने से हुई थी वृद्ध की मौत

जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आए एक वृद्ध की मौत के मामले में ढाई माह से फरार चल रहे आरोपी को आमेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

राजसमंदJul 11, 2025 / 12:35 pm

Madhusudan Sharma

Murder Accused Arrested

Murder Accused Arrested

आमेट. जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आए एक वृद्ध की मौत के मामले में ढाई माह से फरार चल रहे आरोपी को आमेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की लगातार तलाश और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को मसूदा क्षेत्र के देवमाली मंदिर परिसर से पकड़ा गया।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी ओमसिंह चुंडावत ने बताया कि 21 अप्रैल को ओडा गुजरान, थाना आमेट निवासी रमेश पुत्र ओगु गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता ओगु गुर्जर (उम्र 50 वर्ष) की मृत्यु एक झगड़े के दौरान धक्का लगने से हो गई। प्रार्थी के अनुसार, 21 अप्रैल की सुबह करीब 8:30 बजे उसके मोहल्ले में उसकी बड़ी मां मीठू बाई पत्नी खेमा गुर्जर का प्रभुलाल गुर्जर से जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़े की आवाज सुनकर रमेश के पिता ओगु गुर्जर मौके पर पहुंचे और पगड़ी उतार कर झगड़ा शांत करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान आरोपी प्रभुलाल ने ओगु गुर्जर को धक्का दे दिया जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। गंभीर चोट लगने पर परिजन उन्हें तुरंत आरके जिला अस्पताल, राजसमंद लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक व कुंभलगढ़ वृत्ताधिकारी ज्ञानेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी चुंडावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी प्रभुलाल गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कपासन, चित्तौड़गढ़ समेत राजस्थान के बाहर गुजरात और उज्जैन तक पुलिस टीम ने तलाश की। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी सर्विलांस भी किया गया।
लगातार प्रयासों के बाद टीम को सूचना मिली कि आरोपी ब्यावर के मसूदा क्षेत्र के देवमाली गांव में छिपा हुआ है। पुलिस ने वहां पहुंचकर देवमाली मंदिर परिसर में आरोपी की तलाश शुरू की। वहां खड़ी एक कार पर आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी और सामने के शीशे पर ‘श्रीदेव’ लिखा हुआ था, जिससे पुलिस को शक हुआ। आसपास लगे टेंटों में कैंसर पीड़ितों के लिए उपचार शिविर चल रहा था। टीम ने शिविर के टेंटों में तलाशी ली तो आरोपी प्रभुलाल एक टेंट के भीतर छुपा मिला।
पुलिस ने आरोपी प्रभुलाल गुर्जर को मौके से डिटेन कर थाने लाया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार भी जब्त कर ली। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी ओमसिंह चुंडावत ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम के सतत प्रयासों के साथ ही तकनीकी सहायता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Rajsamand / ढाई माह से फरार हत्या का आरोपी ब्यावर के मसूदा से गिरफ्तार:जमीन विवाद में धक्का लगने से हुई थी वृद्ध की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो