scriptराजस्थान के इस शहर के जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मिलेगी, अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…पढ़े पूरी खबर | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान के इस शहर के जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मिलेगी, अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…पढ़े पूरी खबर

आर.क.ेराजकीय चिकित्सालय में मरीजों को अब रिपोर्ट के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यू आर कोड से चिकित्सालय में सेम्पलों की जांच होगी और क्यूआर कोड से रिपोर्ट देख सकेंगे।

राजसमंदMay 05, 2025 / 11:33 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले के सबसे बड़े आर.के.राजकीय चिकित्सालय के रोगियों के लिए अच्छी खबर है। जांच के बाद रिपोर्ट के लिए मरीज को अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। चिकित्सालय में बार कोड से सेम्पल की जांच होगी और क्यूआर कोड स्कैन करने पर जांच रिपोर्ट देख सकेंगे। साथ ही मोबाइल भी जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। संभवतया संभाग का पहला जिला चिकित्सालय होगा जिसमें इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित आर.के.राजकीय जिला चिकित्सालय में पूरे जिले के मरीज उपचार के लिए आते हैं। यहां प्रतिदिन का आउटडोर 1400 से 1500 के बीच रहता है। चिकित्सालय में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज भर्ती होते हैं। ऐसे में प्रतिदिन 250 से 300 के बीच मरीजों की विभिन्न जांच होती है। ऐसे में जो मरीज चिकित्सालय में भर्ती होता है उसकी रिपोर्ट तो चिकित्सालय प्रशासन की ओर से संबंधित वार्ड में भिजवा दी जाती है, लेकिन जो रोगी भर्ती नहीं होते हैं उन्हें रिपोर्ट के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सालय प्रशासन की ओर से पिछले छह माह से रोगी को जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही थी, लेकिन अब इसमें सफलता मिली है। चिकित्सालय प्रशासन अब यह सुविधा सोमवार से प्रारंभ करेगा। इससे रोगी लाभान्वित होंगे और चिकित्सालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।

यह होगी प्रक्रिया और ऐसे मिलेगी रिपोर्ट

चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार मरीज जब काउंटर से पर्ची लेगा उसी समय सभी जानकारी सहित फोन नम्बर भी लिखे जाएंगे। इस पर बार कोड और क्यूआर कोड जनरेट होंगे। रोगी जब चिकित्सक के पास जाएगा तो उनके जांच लिखने पर वह लेबोट्ररी में सेम्पल देने जाएंगे तो सेम्पल ट्यूब पर बार कोड चस्पा कर दिया जाएगा। उसकी जांच के बाद उसका डाटा कम्प्यूटर के माध्यम से सर्वर में सेव होगा। वहां पर सेव होने पर मरीज क्यूआर कोड को स्कैन करके अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे। इसके साथ ही चिकित्सालय प्रशासन ने वाट्सएप का डाटा भी ले लिया है, जिससे वह मरीज को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

56 प्रकार की होती है जांच

चिकित्सालय में सीबीसी, किडनी फंक्शन टेस्ट, यूरिन की जांच, लीवर, हारमोन जांच और शुगर सहित 56 प्र्रकार से अधिक जांच की जाती है। लेबोट्ररी में प्रतिदिन 250 से 300 के करीब सेम्पलों की जांच होती है। कई जांच रिपोर्ट शाम को मिलती थी, इसके कारण रोगियों अथवा उनके परिजनों को वापस आना पड़ता था।

काफी दिनों से कर रहे थे प्रयास

मरीजों की जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। कई दिनों तक ट्रॉयल भी की। अब सोमवार से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। क्यूआर कोड से स्कैन करने पर रिपोर्ट देखी जा सकेगी साथ ही मोबाइल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस शहर के जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मिलेगी, अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो