scriptUPSC 2024 : पिता ने शादियों में खाना बनाकर बेटे को पढ़ाया, अब बेटा बन गया अफसर…पढ़े पूरी खबर | UPSS 2024: Father taught his son by cooking food at weddings, now the son has become an officer… father read the full news… | Patrika News
राजसमंद

UPSC 2024 : पिता ने शादियों में खाना बनाकर बेटे को पढ़ाया, अब बेटा बन गया अफसर…पढ़े पूरी खबर

राजसमंद जिले के चारभुजा तहसील के मोराना गांव निवासी राहुल पालीवाल का चयन प्रशासनिक सेवा में हुआ है। उन्होंने 712 वीं रैंक प्राप्त की है। दसवीं तक की पढ़ाई चारभुजा में की है।

राजसमंदApr 24, 2025 / 11:44 am

himanshu dhawal

चारभुजा. भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा परीणाम में उसे 712वीं रैंक प्राप्त करने वाले राहुल पालीवाल।

चारभुजा.(राजसमंद). प्रतिभा किसी सुविधा अथवा संसाधन की मोहताज नहीं होती और न भाग्य के भरोसे रहती है। उसे केवल अपनी मेहनत पर भरोसा होता है। उसी से वह सफलता हासिल करने में यकीन रखती है। लक्ष्य और एकाग्रता से मुकाम हासिल करने वाले गुदड़ी के लाल है चारभुजा तहसील के मोराना गांव निवासी राहुल पालीवाल। राहुल ने देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। राहुल के परिवार की आर्थिक िस्थति कोई ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन उसने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। वह अपनी मेहनत करता रहा। बुधवार को जारी हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा परीणाम में उसे 712वीं रैंक मिली है। राहुल ने दो बार भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी थी, लेकिन कुछ ही अंकों से पिछड़ गया। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और दृढ़ता के साथ तीसरी बार मैदान में डटा रहा और आखिरकार सफलता का आसमान छू लिया। राहुल के पिता नाथूलाल पालीवाल शादी सहित अन्य मांगलिक अवसरों या पार्टी आदि में रसोई बनाने का काम करते हैं। साथ में वे दूध बेचने काम भी करते हैं। उसकी माता लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं। परिवार में तीन बहनें हैं। राहुल परिवार में सबसे छोटा है।

बचपन से होनहार

राहुल ने पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई सरस्वती विद्यालय मोराना, कक्षा 6 से 10 तक की सेंट मीरा माध्यमिक विद्यालय चारभुजा, कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई नोबेल उमावि फालना तथा स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर से प्राप्त की। उसने एमएससी भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है।

Hindi News / Rajsamand / UPSC 2024 : पिता ने शादियों में खाना बनाकर बेटे को पढ़ाया, अब बेटा बन गया अफसर…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो