scriptपिता ने दूध बेचकर बेटे को पढ़ाया और बेटे ने क्लियर कर लिया UPSC Exam, जानें Mukul Gaba Success Story | Motivational: Milkman's Son Became IAS Officer Mukul Gaba Biography UPSC Topper Success Story | Patrika News
श्री गंगानगर

पिता ने दूध बेचकर बेटे को पढ़ाया और बेटे ने क्लियर कर लिया UPSC Exam, जानें Mukul Gaba Success Story

IAS Mukul: मुकुल ने अपनी उच्च शिक्षा की शुरुआत मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से की जहां उन्होंने 2017 से 2020 तक पढ़ाई की।

श्री गंगानगरApr 24, 2025 / 12:50 pm

Akshita Deora

UPSC 2024: भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव खाटलबाना निवासी मुकुल गाबा ने दूसरे ही प्रयास में आईएएस बनकर अपने पिता का सिर गर्व से ऊपर कर दिया है। इस युवा के पिता जगदीश गाबा ने दूध बेचकर अपने बेटे को पढ़ाया। बेटे ने भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऊचाइयां छूकर युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गया। स्कूल शिक्षा के दौरान यह युवा अपने पिता के काम में मदद भी करता था। मुकुल ने यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 494 वीं रैंक प्राप्त कर अपने गांव,जिले और समाज का नाम रोशन किया है। अब इस युवा के पिता जिला मुख्यालय पर होजरी की दुकान चला रहे हैं।

दूसरे प्रयास में सफलता

मुकुल की माता कंचन गाबा गृहिणी हैं, जबकि उनकी बहन इर्शिता उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। मुकुल ने अपनी उच्च शिक्षा की शुरुआत मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से की जहां उन्होंने 2017 से 2020 तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने हिन्दू कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में एमए किया और यूपीएससी की तैयारी की। पहले प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुंच पाया लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में सफलता को चूम लिया।

यह भी पढ़ें

मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करके भी UPSC किया क्लियर, 176वीं रैंक के साथ IAS बन गई Rekha Siyak

बींझबायला के युवा की असाधारण सफलता

पदमपुर तहसील क्षेत्र के गांव बींझबायला के युवा देवांश सारस्वत का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 374 पर चयन हुआ है। उनकी सफलता से गांव में खुशी की लहर है। इस युवा की असाधारण उपलब्धि पर उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। देवांश के पिता दयाराम सारस्वत पदमपुर बार संघ के अध्यक्ष रहे चुके हैं। अभी वे नोटरी पब्लिक हैं। वहीं उनकी माता मंजू सारस्वत भी एक एडवोकेट हैं। देवांश की पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा के प्रति समर्पित है। उनके चाचा, डॉ. सत्यनारायण सारस्वत कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं। इस युवा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों की मेहनत को दिया है।
UPSC

देवांश ने दिखाई उत्कृष्टता

शिक्षा के क्षेत्र में भी देवांश ने उत्कृष्टता दिखाई है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा नेहरू विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, बींझबायला से प्राप्त की और कक्षा 10 तक की पढ़ाई जीआर ग्लोबल एकेडमी, कैंचिया से की। इसके बाद सिबोयसिस इंटरनेशनल डीड यूनिवर्सिटी, पुणे से बीए, एलएलबी ऑनर्स किया। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में इंटर्नशिप भी की।

Hindi News / Sri Ganganagar / पिता ने दूध बेचकर बेटे को पढ़ाया और बेटे ने क्लियर कर लिया UPSC Exam, जानें Mukul Gaba Success Story

ट्रेंडिंग वीडियो