scriptRampur News: आजम खान के डूंगरपुर मामले में सुनवाई टली, कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, जानें पूरा मामला | Hearing in Azam Khan Dungarpur case postponed in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: आजम खान के डूंगरपुर मामले में सुनवाई टली, कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, जानें पूरा मामला

Rampur News: डूंगरपुर मामले में आजम खान के खिलाफ सुनवाई टल गई है। गवाहों के न आने के कारण आज बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

रामपुरDec 04, 2024 / 06:46 pm

Mohd Danish

Hearing in Azam Khan Dungarpur case postponed in Rampur

Rampur News: आजम खान के डूंगरपुर मामले में सुनवाई टली..

Rampur News: डूंगरपुर प्रकरण वर्ष 2016 का है जब प्रदेश में सपा की सरकार थी और आजम खान कैबिनेट मंत्री थे। इस मामले में गंभीर आरोप लगे हैं जिसमें सपा सरकार में आजम खान के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने लोगों के घरों को जबरन खाली कराया था।

सरकारी जमीन बताकर मकान तोड़ने का है आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में गरीबों के लिए आसरा आवास बनवाए थे। यहां पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे, जिन्हें सरकारी जमीन पर बताकर तोड़ दिया गया था। इन लोगों द्वारा ही भाजपा की सरकार आने पर वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में पंजा लड़ाते टूटा युवक का हाथ, इतने रुपये की रखी थी शर्त

गवाह न आने से टली सुनवाई

इन मुकदमों में पहले आजम खान नामजद नहीं थे, लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने आजम खान को भी आरोपी बनाया था। इन मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही है। इनमें छह मामलों में फैसला हो चुका है। पांच मामले अब भी विचाराधीन हैं। पांचों मामलों की एक साथ सुनवाई की जा रही है। बुधवार को भी सुनवाई थी, लेकिन सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि गवाह न आने से सुनवाई नहीं हो सकी।

Hindi News / Rampur / Rampur News: आजम खान के डूंगरपुर मामले में सुनवाई टली, कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो