खेत में नहाते समय हुआ हादसा
शहजादनगर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी बुद्धसैन मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रविवार दोपहर उनके दो पुत्र विवेक (8) और वरुण (7) गांव के अन्य बच्चों के साथ पास के एक खेत में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे। गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते समय दोनों मासूम गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीणों की दौड़, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
जैसे ही अन्य बच्चों ने विवेक और वरुण को डूबते देखा, वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और पानी में कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। तुरंत ही परिवार को सूचना दी गई और दोनों बच्चों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों बच्चों को शहजादनगर थाने की सरकारी गाड़ी से रामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-बाप की चीख-पुकार और मासूमों की लाश देखकर हर कोई भावुक हो गया।
एक साथ उठी दो मासूमों की अर्थियां, गांव में मातम का माहौल
रविवार शाम जब दोनों बच्चों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो पूरे गांव में मातम छा गया। लोग चुपचाप खड़े थे, कोई कुछ बोल नहीं पा रहा था। पूरे गांव ने नम आंखों से मासूमों को अंतिम विदाई दी। हर किसी के दिल में यही बात थी कि काश समय रहते उन्हें बचा लिया गया होता।
निजी स्कूल में हुआ था इसी साल दाखिला
जानकारी के अनुसार, विवेक और वरुण का इसी वर्ष दनियांपुर गांव के एक निजी स्कूल में दाखिला कराया गया था। परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य के सपने देख रहा था। लेकिन एक हादसे ने सबकुछ छीन लिया। पिता बुद्धसैन, जो दिन-रात मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर कुछ बनाने का सपना देख रहे थे, अब टूट चुके हैं।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी, आगे की कार्रवाई जारी
शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। दोनों को थाने की सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।