scriptBreaking News: एमपी में चलती ट्रेन की कपलिंग टूटी, दो भाग में हुई रेलगाड़ी, देखें वीडियो | Major rail accident in ratlam where train split into two parts | Patrika News
रतलाम

Breaking News: एमपी में चलती ट्रेन की कपलिंग टूटी, दो भाग में हुई रेलगाड़ी, देखें वीडियो

Major rail accident: रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रतलामFeb 24, 2025 / 01:22 pm

Akash Dewani

Major rail accident in ratlam where train split into two parts
Major rail accident: मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा रेल हादसे की खबर सामने आई है। रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

कैसे हुआ हादसा

रतलाम से सुबह 10 बजे चली डेमू ट्रेन जावरा सुबह 11 बजे पहुंचने वाली थी। लेकिन बड़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया। ट्रेन में लगे इंजन के खराब होने के कारण अतिरिक्त इंजन जोड़ा गया था। कपलिंग टूटने के कारण यह अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से चालक को जानकारी दी और रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। इसके बाद इंजन वापस लाया गया और जांच के लिए रोका गया। अतिरिक्त इंजन लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने जूनियर स्तर के तीन अधिकारियों की जांच समिति बनाई है, जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया कि यह घटना सुबह 10:30 बजे बढ़ाना और जावरा स्टेशन के बीच हुई थी। हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया।

Hindi News / Ratlam / Breaking News: एमपी में चलती ट्रेन की कपलिंग टूटी, दो भाग में हुई रेलगाड़ी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो