script23 फरवरी से उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज | Special train will run between Ujjain-Bhopal from 23 February | Patrika News
रतलाम

23 फरवरी से उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

Special train: 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से भोपाल के बीच रोजाना चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन…।

रतलामFeb 22, 2025 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

special train
Special train: मध्यप्रदेश के उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर उज्जैन और सीहोर में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने ये फैसला लिया है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। ये ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी।

इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम 5.35 बजे चलकर मक्सी 6.25 बजे, शुजालपुर 7.10 बजे, सीहोर 8.27 बजे एवं संत हिरदाराम नगर 9.05 बजे होते हुए प्रतिदिन रात्रि 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन रात 10.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर 10.43 बजे, सीहोर 11.00 बजे, शुजालपुर रात 12.25 बजे एवं मक्सी देर रात 1.25 बजे होते हुए रात्रि 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…


23 फरवरी को शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी ये ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों के चालू करने के कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 23 फरवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर – जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस – जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

Hindi News / Ratlam / 23 फरवरी से उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो